
17 से 21 अप्रैल तक अलीगढ़ में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत प्रवास पर रहेंगे। बताया जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों के साथ संघ प्रमुख की बैठक नहीं होगी, लेकिन उनसे मिलने के लिए ब्रज क्षेत्र के सांसद और विधायक प्रयास कर रहे हैं।संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलीगढ़ की धरती पर 14 साल बाद प्रवास कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन दिनों वक्फ संपत्तियों का मुद्दा गरम है, अगले साल पंचायत चुनाव हैं और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2027 में होने हैं। इन सभी मुद्दों को साधते हुए संघ प्रमुख ताला और तालीम की नगरी से हिंदू समाज को संगठित करने का मंत्र देंगे। गांव-गांव तक संदेश पहुंचाने की जिम्मेदारी स्वयंसेवकों को सौंपी जाएगी।
संघ प्रमुख 17 से 21 अप्रैल तक अलीगढ़ में रहेंगे। संघ की रचना के अनुसार 29 जिलों के पदाधिकारियों के साथ यहां संघ प्रमुख की बैठकें होंगी। अलग-अलग श्रेणी के पदाधिकारियों को अलग-अलग दिनों में बुलाया गया है। इस तरह यहां पांच दिन तक संघ पदाधिकारियों का जमघट लगा रहेगा। बताया जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों के साथ संघ प्रमुख की बैठक नहीं होगी, लेकिन उनसे मिलने के लिए ब्रज क्षेत्र के सांसद और विधायक प्रयास कर रहे हैं।उधर, संघ प्रमुख के आगमन पर भाजपा के अलावा अन्य दलों की नजरें टिकी हैं। चूंकि हाल ही में औरंगजेब की कब्र को लेकर मुद्दा गरम हो चुका है और फिलहाल वक्फ बिल को लेकर गहमा-गहमी है। इन दोनों ही मामलों पर संघ नेतृत्व से प्रतिक्रियाएं भी आ चुकी हैं। अब अलीगढ़ में मोहन भागवत क्या संदेश देंगे, इस पर सबकी नजर है। हालांकि जो माना जा रहा है उसके मुताबिक उनका संदेश हिंदुत्व को लेकर रहेगा। समाज को संगठित करने के लिए गांव स्तर पर जो कार्यक्रम किए जाएंगे उनकी भी घोषणा होगी।
केशव सेवा धाम में समन्वय बैठक आज
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय की बैठक 4 अप्रैल को सिंघारपुर स्थित केशव सेवाधाम में होगी। बैठक दोपहर एक बजे शुरू होगी और कई चरणों में देर शाम तक चलेगी। चर्चा है कि यह आपात बैठक है जो विशेष मौकों पर बुलाई जाती है। चूंकि केशव सेवाधाम में 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक संघ प्रमुख मोहन भागवत का प्रवास है इसलिए इस बैठक को तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है वहीं दूसरी ओर वक्फ संशोधन बिल के संबंध में समाज में किस तरह सकारात्मक संदेश जाए, इसे लेकर भी वहां चर्चा हो सकती है। बताया ये भी जा रहा है कि हाल ही में बंगलूरू में हुई संघ की प्रतिनिधिसभा की बैठक में जिन विषयों पर चर्चा हुई थी उसे निचले स्तर पर पहुंचाने के लिए समन्वय बैठक बुलाई गई है। दोपहर एक बजे से अलीगढ़ और जिले के संघ पदाधिकारियों की बैठक होगी और शाम को 5 बजकर 45 मिनट से आनुषांगिक संगठनों की बैठक होगी। अलीगढ़ और हाथरस के जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
7 अप्रैल को आएंगे डिप्टी सीएम
मथुरा रोड पर गांव सिंघारपुर स्थित सीबी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ परिसर (केशव सेवाधाम) में बन रहे माधव सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन 7 अप्रैल को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। डिप्टी सीएम के आगमन का सरकारी कार्यक्रम प्रशासन को मिल गया है, जिसके अनुसार डिप्टी सीएम 7 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर राजकीय वायुयान से अलीगढ़ हवाईपट्टी पर पहुंचेंगे। 11 बजकर 35 मिनट पर सर्किट हाउस पहुंचेंगे और भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे। 12 बजकर 15 मिनट पर सिंघारपुर स्थित सीबी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ परिसर में बन रहे माधव सम्मेलन केंद्र का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर ओजोन सिटी प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। दो बजकर पांच मिनट पर सर्किट हाउस पहुुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ विकासशील एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद राजकीय वायुयान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
ब्रज प्रांत की रचना
अलीगढ़ मंडल के सरकारी जिले – अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज।
अलीगढ़ मंडल में संघ के जिले – हरिगढ़ महानगर, अतरौली, खैर, हाथरस, एटा, कासगंज।
बरेली मंडल के सरकारी जिले – बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर।
बरेली मंडल में संघ के जिले – शाहजीपुर महानगर, शाहजीपुर ग्रामीण, परशुरामपुरी, बीसलपुर, पीलीभीत, बरेली महानगर, बहेड़ी, आंवला, बदायूं, सहसवान
आगरा मंडल के सरकारी जिले – आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी।
बरेली मंडल में संघ के जिले – आगरा पश्चिम, आगरा पूरब, आगरा छावनी, फतेहाबाद, फतेहपुर सीकरी, रामबाग, चंद्रनगर, शिकोहाबाद, टूंडला, मैनपुरी, मथुरा महानगर, वृंदावन, कोसीकलां