
जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने शनिवार को क्षेत्र में अशांति को बढ़ावा देने वालों को एक सीधा और सख्त संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि अपने फायदे के लिए आतंकवाद और नफरत फैलाने वाले “संघर्ष उद्यमियों” को जम्मू और कश्मीर में फिर सिर उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने प्रदेश के लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें उनके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा.
लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया है. एलजी सिन्हा ने कहा, ‘संघर्ष उद्यमियों ने तीन दशक पहले हमारे पड़ोसी के साथ हाथ मिलाया और अपने फायदे के लिए आतंकवाद और नफरत को बढ़ावा दिया. उनके हाथ निर्दोष लोगों के खून से सने हैं.’ उन्होंने कहा कि लेकिन हमारे सुरक्षा बलों ने हाल के सालों में ऐसे तत्वों को मुह तोड़ जवाब दिया है.
फिर से सिर उठाने की कोशिश की कुचल दिया जाएगा- LG
जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि ये संघर्ष उद्यमी कई सालों से क्षेत्र में आतंक और हिंसा का बड़ा कारोबार चला रहे थे और कश्मीर के लोगों को तोप का चारा बना दिया था. लेकिन पिछले कुछ सालों के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंक और संघर्ष उद्यमियों को घटनास्थल से खत्म करने के लिए कड़ी मेहनत की है. अब उन्हें यहां फिर से सिर उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ संघर्ष उद्यमी फिर से अपना सिर उठाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हमारे सुरक्षा बलों की ओर से उन्हें कुचल दिया जाएगा. एलजी सिन्हा ने कहा, ‘मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि उन्हें अपने नापाक इरादों में सफल नहीं होने दिया जाएगा. उन्हें कुचल दिया जाएगा.’
इससे पहले भी कई बार एलजी सिन्हा ने ‘संघर्ष उद्यमी’ का जिक्र कर उस पर सख्त प्रहार कर चुके हैं. साल 2023 में उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए तीन दशक से चल रहे संघर्ष को ‘कुछ लोगों का धंधा’ करार दिया था. उन्होंने कहा था ‘संघर्ष करने वाले उद्यमियों’ ने अपनी तिजोरियां भर लीं, जबकि आम आदमी को परेशानी झेलनी पड़ी. अब उनके खात्मे का समय आ गया है.’