क्या राहुल के साथ भी दोहराई जाएगी ये कहानी? ससुर ने दामाद से कराई अपनी पत्नी की शादी – हैरान कर देने वाला मामला

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के सास-दामाद की लव स्टोरी में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. कभी उनके नए लोकेशन की जानकारी सामने आती है तो कभी दामाद राहुल के नए कांड सामने आते हैं. दोनों की इस प्रेम कहानी के बीच बिहार के बांका की लव स्टोरी भी चर्चा में आ गई है. वहां पर भी सास और दामाद को एक दूसरे से प्यार हो गया था और दोनों ने शादी रचा ली थी. ये कहानी पिछले साल की है. संयोग देखिए कि महीना भी अप्रैल का ही था.

बांका के सिकंदर यादव के दो बच्चे हैं. पत्नी की मौत हो गई थी. लेकिन इन चीजों की परवाह किए बिना सिकंदर को अपनी सास से प्यार हो गया. दोनों साथ में समय बिताने लगे. इसी दौरान गीता के पति को उसपर शक होता था, जिसके बाद वह उसपर नजर रखना शुरू किया.

एक दिन उसने गीता और सिकंदर को रंगे हाथ पकड़ लिया. फिर ये कहानी गांव वालों को भी मालूम पड़ी और ससुर ने गांव वालों के साथ मिलकर गीता और सिकंदर की शादी करा दी.

क्या राहुल के ससुर भी होंगे राजी?
अब सवाल उठता है कि क्या सिकंदर के ससुर की तरह राहुल के ससुर भी शादी के लिए राजी होंगे. तो ऐसा होने के लिए देखना होगा कि राहुल का उसके ससुर के साथ कैसा रिश्ता है. क्या दोनों के बीच पटती है.

रिश्ता तय होने तक राहुल के उसके ससुर के साथ अच्छे संबंध थे. उसके ससुर जितेंद्र ने ही उसको मोबाइल दिया था. लेकिन वही मोबाइल जितेंद्र के लिए खतरनाक साबित हुआ. उस मोबाइल से राहुल अपनी होने वाली सास से घंटों बातें करता था. दरअसल, राहुल का फोन खराब हो गया था और उसने अपने ससुर से नए फोन की मांग की. जितेंद्र राहुल की बात मानते हुए उसने नया फोन दिला दिए. लेकिन उन्हें क्या पता था कि वही फोन उनके परिवार में तूफान ला देगा. राहुल ने एक तरह से अपने ससुर के साथ विश्वासघात किया.

राहुल की इन हरकत के बाद उसका ससुर जितेंद्र हमलावर हैं. राहुल को लेकर उनके बयानों से साफ लगता है कि वह गुस्से में हैं और इस रिश्ते को मंजूर नहीं करेंगे. ना ही वह सिकंदर के ससुर की तरह राहुल की शादी अपनी पत्नी से कराएंगे.

16 अप्रैल की होनी थी शादी?
आज यानी 16 अप्रैल को राहुल की शादी शिवानी से होनी थी. शिवानी वही है जिसकी मां के साथ राहुल भागा है. 6 अप्रैल से दोनों फरार हैं. दोनों को भागे हुए 10 दिन हो गए हैं और उनके लोकेशन की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button