
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दुनिया भर के कई देश भारत के समर्थन में खड़े हुए हैं. कई देश मदद की बात और पाकिस्तान पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं. भारत को दुनिया के लगभग सभी बड़े देशों को समर्थन मिला है. इस बीच फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखा है.
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भारत को लिखे पत्र में कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. इसके साथ ही मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पत्र में लिखा कि इस आतंकी घटना के कारण कई मासूमों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इस खबर को सुनकर काफी दुख हुआ.
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति का पत्र
महमूद अब्बास ने कहा कि हम इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं और इसकी सुरक्षा और स्थिरता को बनाए रखने में भारत के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि करते हैं. हम आपके मित्रवत लोगों और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि हम महामहिम, कृपया हमारी गहरी संवेदना की अभिव्यक्ति स्वीकार करें. बता दें फिलिस्तीन इजराइल का कट्टर दुश्मन है.
भारत के समर्थन में उतरे कई देश
पहलगाम हमले पर दुनिया भर के कई देश भारत के साथ खड़े हैं, इनमें ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूरोपीय यूनियन, फ्रांस, इजराइल, जर्मनी, गुयाना, रसिया, इटली, न्यूजीलैंड, टर्की, यूक्रेन,Moldova,पनामा, तुर्की ,Estonia, श्रीलंका, UAE,जापान, अर्जेंटीना, चिली, ईरान, थाईलैंड, अफगानिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश समेत कई देश भारत के समर्थन में खड़े नजर आए. इसके साथ ही मदद का भरोसा भी दिया है. इन देशों की तरफ से साफ कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में वे भारत के साथ खड़े हैं .
पाकिस्तान की उड़ गई नींद
अब एक बार फिर पाकिस्तान में दहशत का माहौल है. वहां की पाकिस्तान सेना अलर्ट मोड में है तो विपक्षी दल एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. भारत सरकार के तेवर को देखते हुए पड़ोसी मुल्क में खासा दबाव देखा जा रहा है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी भारत की ओर से किसी भी संभावित एक्शन को लेकर अलर्ट हैं.