
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने मिलनसार स्वभाव के चलते आम लोगों में काफी सराहे जाते हैं. जरूरतमंदों की मदद के लिए अक्सर वो हाथ बढ़ाते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने मनीष राज नाम के दिव्यांग युवक की मदद की है. दरअसल, मनीष राज अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते. उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है. पिछले महीने वो राहुल गांधी से मिलने और अपनी 8 साल की बेटी को स्कूल में दाखिला दिलाने में मदद के लिए 10 जनपथ के बाहर पहुंचे थे. थोड़ा वक्त लगा और आखिरकार राहुल गांधी को मनीष की हालत के बारे में पता चला. इसके बाद उन्होंने आज मनीष को मिलने के लिए बुलाया.
राहुल गांधी ने मनीष राज को आश्वासन दिया है कि वो उनकी बेटी को दाखिला दिलाने में उनकी मदद करेंगे. साथ ही अन्य चीजों में भी मनीष की सहायता करेंगे. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने यूपी में सुल्तानपुर के मोची रामचेत की मदद के लिए भी हाथ बढ़ाया था. राहुल उनकी दुकान पर पहुंचे थे. उनसे जूते भी लिए थे. इतना ही नहीं उन्हें दिल्ली में 10 जनपथ बुलाकर मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी से भी मिलवाया था.
रामचेत को लेकर मुंबई गए थे राहुल गांधी
इतना ही नहीं राहुल ने रामतेज को जूते बनाने में मदद के लिए एक मशीन भी तोहफे में दी थी. इससे पहले राहुल रामचेत को लेकर मुंबई गए थे. वहां उन्होंने चमार स्टूडियो नाम के डिजाइन ब्रांड चलाने वाले सुधीर राजभर से रामचेत की मुलाकात करवाई थी. इस मुलाकात ने 60 साल के रामचेत के हौसले को बढ़ाया था. इसके बाद से रामतेज खुद को मोची के तौर पर न देखकर बिजनेसमैन के तौर पर देखने लगे.
सड़क पर गिरे शख्स के लिए रोका था काफिला
इन मामलों के इतर एक किस्सा साल 2023 का है जब राहुल गांधी ने लोकसभा जाते वक्त अपना काफिला बीच में ही रुकवा दिया था. ऐसा उन्होंने सड़क पर गिरे एक स्कूटी सवार शख्स की मदद करने के लिए किया था. वो जब लोकसभा की ओर जा रहे थे तभी उन्होंने एक शख्स को बीच सड़क पर गिरे हुए देखा. उसकी मदद करने के लिए वो खुद गाड़ी से उतरकर पहुंचे. उन्होंने उस व्यक्ति से बात की.