
काम और घर की जिम्मेदारियों के बीच एक नेचुरल जगह की ट्रिप नई एनर्जी से भर देती है. वहीं बच्चों की छुट्टियां होने वाली हैं और दिल्ली समेत कई राज्यों में तेज गर्मी होने लगी है. ऐसे में हर को ठंडक भरी जगह की तलाश में रहता है और इसके लिए हिल स्टेशनों की ट्रिप प्लान करना बेस्ट रहेगा. ऐसे ही कुछ हिल स्टेशन हैं जो दिल्ली से महज 200 से 300 किलोमीटर की दूरी पर हैं और इन जगहों पर पहुंचने में आपको 5 से 6 घंटे ही लगते हैं. इन जगहों की प्राकृतिक खूबसूरती और भीड़-भाड़ से दूर वादियों के बीच की शांति आपके स्ट्रेस को छूमंतर कर देगी. ये हिल स्टेशन फैमिली संग घूमने के लिए भी बेस्ट हैं. अगर आप वाइफ और बच्चे के साथ यहां जाना चाहते हैं तो आपको बहुत बड़े बजट की भी जरूरत नहीं होगी.
नदियों में बहता चांदी जैसा साफ पानी, हरे-भरे जंगल, हरियाली से भरे ऊंचे पहाड़,…ये सब किसे पसंद नहीं होता है. वहीं मैदानी इलाकों की गर्मी के उबाऊपन को दूर करने और फ्रेश स्टार्ट के लिए यह जरूरी होता है कि आप फैमिली संग एक ठंडी हरियाली भरी जगह की ट्रिप प्लान करें. बच्चों के स्कूल की गर्मियों की छुट्टियां बेस्ट टाइम है ट्रिप के लिए. चलिए देख लेते हैं दिल्ली से करीब की कुछ जगहों के बारे में.
देहरादून की ब्यूटी देगी एनर्जी
बच्चों की गर्मी की छुट्टियों में आप देहरादून जा सकते हैं. ये जगह दिल्ली से 270 किलोमीटर दूर है यानी आप 6 घंटे में अपने पसंदीदा डेस्टिनेशन पर होंगे. यहां की ट्रिप दो दिन और एक रात की बढ़िया रहेगी. आप देहरादून में प्राकृतिक खूबसूरती का लुत्फ उठाने के साथ ही लच्छीवाला, वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान, मिन्ड्रोलिंग मठ, टपकेश्वर मंदिर जैसी जगहों को विजिट कर सकते हैं.
लैंसडाउन है बेहतरीन जगह
दिल्ली के पास के हिल स्टेशनों की बात करें तो आप फैमिली के साथ लैंसडाउन विजिट कर सकते हैं. यह जगह उत्तराखंड का नगीना कहलाती है. यहां का शांत और स्वच्छ मौसम, पहाड़ों पर हरी-भरी ढलानें, मनमोहक है. लैंसडाउन में आप प्रकृति के बीच सैर करने के अलावा ट्रैकिंग कर सकते हैं और भुल्ला झील, गढ़वाली मेस, भीम पकोड़ा, सेंट मैरी चर्च जा सकते हैं. आप यहां के लिए भी दो दिन एक रात की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. लैंसडाउन दिल्ली से 256 किलोमीटर की दूरी पर है.
कसौली की कर आएं सैर
दिल्ली से 287 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हिमाचल प्रदेश का छोटा सा गांव कसौली बेहद खूबसूरत और शांति भरी जगह है. ये छोटा सा हिल स्टेशन मनमोहक दृश्यों से भरा हुआ है. यहां पर आप कैंपिंग भी कर सकते हैं. कसौली में बर्फ से ढकी चोटियां, घने जंगल देखकर आपका मन बस वहीं ठहर जाने को करेगा. कसौली में आप गोरखा किला, कसौली ब्रूअरी (जरूर जाना चाहिए), गिल्बर्ट ट्रेल जा सकते हैं. यहां पर भी 1 रात और दो दिन की ट्रिप प्लान करना सही रहेगा.
मसूरी की वादियों में मिलेगा सुकून
दिल्ली की गर्मी और भागदौड़ से दूर आत्मिक शांति चाहिए तो आपको मसूरी जाना चाहिए. भले ही यहां पर्यटक काफी आते हैं, लेकिन फिर भी आपको एक अलग सुकून महसूस होगा. दिल्ली के 300 किलोमीटर के दायरे के हिल स्टेशनों की बात करें तो घूमने के लिए मसूरी भी एक बेहतरीन जगह है. ऊंचे पहाड़ों पर हरे-भरे पेड़, घास के मैदानों में एक अलग ही ताजगी महसूस होती है. आप यहां पर मोसी फॉल्स, गन झील, देवभूमि वैक्स म्यूजियम, केम्पटी फॉल्स, मसूरी झील जैसी खूबसूरत जगहों को विजिट कर सकते हैं. यहां पर 3 दिन और 2 रात की ट्रिप प्लान करना बढ़िया रहेगा. दिल्ली और मसूरी की दूरी करीब 289 किलोमीटर है.
नैनीताल की ठंडक भर देगी ताजगी
हिल स्टेशन की बात करें तो नैनीताल पर्यटकों के बीच सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन है. यहां पर ऊंचे पहाड़ों के बीच झीलों का शानदार नजारा मंत्रमुग्ध कर देता है. पार्टनर के साथ हरियाली के बीच झील में बोटिंग करने का एक्सपीरियंस भी शानदार रहेगा. यहां पर दा मॉल रोड, नैनी झील, नौकुचियाताल जैसी जगहों को विजिट करना चाहिए. नैनीताल में पहाड़ियों के किनारे घुड़सवारी करना, बोटिंग, ट्रैकिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है. दिल्ली से नैनी ताल 307 किलोमीटर दूर है और यहां भी पहुंचने में आपको 6 से साढ़े छह घंटे लगते हैं.
इन सभी जगहों पर विजिट करने के लिए आपको ट्रेन से ज्यादा किराया खर्च नहीं करना पड़ेगा. आप वाइफ और बच्चे के साथ दस हजार में इन जगहों की सैर कर सकते हैं. दूरी ज्यादा न होने की वजह से ट्रेन के टिकट भी बजट प्राइस में मिल जाते हैं और ठहरने के लिए भी आपको ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि ज्यादातर जगहों पर आपको सिर्फ एक रात ही रुकना होगा.