Ambedkar Nagar News: वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में बजट को खपाने की विभागों में मची होड़..

मंगलवार से नए वित्तीय सत्र की शुरूआत होने जा रही है। ऐसे में सरकारी विभागों में मिले पिछले बजट को खपाने की जद्दोजहद चल रही है। रविवार व ईद के अवकाश के बाद भी कोषागार व बैंकों में कामकाज हो रहा है। वहीं, जो सरकारी विभाग बजट खपाने में सबसे फिसड्डी रहे हैं, उनके लिए समस्याएं बनी हुई हैं। सरकारी विभागों में बजट को कागजी कोरम में फिट करने क लिए भी पिछले एक माह से तैयारियां चल रही हैं।

अंबेडकरनगर। मंगलवार से नए वित्तीय सत्र की शुरूआत होने जा रही है। ऐसे में सरकारी विभागों में मिले पिछले बजट को खपाने की जद्दोजहद चल रही है। रविवार व ईद के अवकाश के बाद भी कोषागार व बैंकों में कामकाज हो रहा है। वहीं, जो सरकारी विभाग बजट खपाने में सबसे फिसड्डी रहे हैं, उनके लिए समस्याएं बनी हुई हैं। सरकारी विभागों में बजट को कागजी कोरम में फिट करने क लिए भी पिछले एक माह से तैयारियां चल रही हैं।

सरकारी विभाग अपने विभागीय बजट का लेखा-जोखा वित्तीय वर्ष की शुरूआत से नहीं रखते हैं, जिस कारण क्लोजिंग के दौरान हाय-तौबा मचती है। हर साल सरकारी विभागों के लिए 30 और 31 मार्च भाग दौड़ भरे होते हैं। तमाम अधूरी परियोजनाओं के लिए लगातार बजट जारी किया जा रहा है और बजट को 31 मार्च तक खपाने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं। ऐसे में अब विभागीय अफसरों के आगे पुराने के साथ नए बजट का लेखा-जोखा तैयार करने की चुनौती है।

हालांकि माना जा रहा है कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी 31 मार्च की शाम तक ज्यादातर बजट उपभोग कर लिया जाएगा। जिले में कई अधूरी परियोजनाओं के लिए लगातार बजट जारी किया जा रहा है। रविवार सुबह से ही कोषागार समेत जिले की सभी प्रमुख बैंकों पर कर्मचारी काम करते दिखे। लगातार 15 दिनों से देर शाम तक बैंकों व कोषागार में पिछला लेखा-जोखा दुरूस्त करने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं। शनिवार तक 384 करोड़, चार लाख, 81 हजार 330 रुपये का भुगतान संबंधित विभागों का भुगतान किया जा चुका है। वहीं, अभी भी कई विभागों का बजट फंसा हुआ है।

विभागों को मिला बजट रुपये में

विभाग बजट खर्च शेष
पुलिस 21,44,002,053 20,47,856,693 96,645,360
सीएमओ 5,67,005,003 3,12,650,878 2,54,954,125
सीएमएस 2,86,416,414 2,45,500,907 4,091,750
डीआईओएस 17,88,619,593 17,10,883,518 17,136,075
सीडीओ 42,99,225,826 4,27,861,117 2,004,709
बेसिक 72,30,009,951 72,03,918,092 26,091,859
लोनिवि 19,67,878,000 18,58,147,301 10,973,0699

अधिकतर विभागों का हो गया भुगतान
नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत होने में एक दिन शेष है। अधिकतर विभागों का भुगतान हो गया है। आज भी कई विभागों का भुगतान हुआ है। सोमवार तक सभी विभागों का भुगतान होने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button