“जब लोग सो रहे थे, सरकार ने चुपचाप बिल पास किया” – वक्फ मुद्दे पर मोदी सरकार पर खरगे का हमला

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को पार्टी के अधिवेशन को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी मनमाने ढंग से देश को चला रहे हैं. खरगे ने कहा कि संसद में विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता है. सोचिए जब विपक्ष को जब नहीं बोलने दिया जा रहा है तो जनता का क्या हाल होगा.

वक्फ बिल पर क्या बोले?
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, वक्फ बिल को रातो रात संसद में जबरन पास करा लिया. इससे पता लगता है कि सरकार कुछ छुपाना चाहती है. खरगे ने कहा कि मौजूदा समय में पिछले 11 साल से सत्ता पक्ष संविधान पर हमला कर रहा है. इसको रोकना बहुत जरूरी है.

उन्होंने कहा कि ये सरकार पोलराइज़ेशन के लिए रात के तीन बजे तक सदन में चर्चा करवा रही है. मैंने अमित शाह से कहा कि इस पर कल चर्चा करते है. हमें कुछ बातें रखनी है. ये सरकार कुछ गंभीर छिपाना चाहती है. सुबह 5 बजे तक सदन में चर्चा की गई.

खरगे ने कहा कि महत्वपूर्ण बिल को तब लाया जा रहा है जब कई लोग सो रहे होते है. कांग्रेस पार्टी ने अमेरिका के टैक्स को लेकर इस सरकार को चेताया था लेकिन इस सरकार ने नहीं सुनी. नौकरी में आरक्षण पर चोट की गई है. दलितों और पिछड़ों को नौकरी नहीं देना चाहते है, इसलिए पब्लिक सेक्टर को अपने दोस्तों को बेच रहे हैं. एक दिन पीएम मोदी इस देश को बेचकर चले जाएंगे.

‘कांग्रेस को गाली देने के अलावा कोई काम नहीं’
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ये लोग सिर्फ कांग्रेस को गाली देने के अलावा कोई काम नहीं करते हैं. सरकार हर चीज में हस्तक्षेप कर रही है. कई विकसित देश आज EVM छोड़कर बैलेट पेपर पर चले गए हैं. लेकिन हम EVM पर चल रहे है. ये सब फ़्रॉड है. जिससे कांग्रेस को नुकसान हो. ऐसी टेक्नोलॉजी से ये लोग हमें हराना चाहते हैं तो एक दिन देश का युवा खड़ा होगा और कहेगा हमें बैलट पेपर से चुनाव चाहिए. महाराष्ट्र का इलेक्शन फ़्रॉड है. यही हरियाणा में हुआ है.

उन्होंने कहा कि पहले ये लोग कहते थे 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया. फिर कहा 60 साल में क्या किया और अब कहते हैं कि 55 साल में क्या किया. हमारे दलित नेता राजस्थान मे नेता विपक्ष जब मंदिर ग एऔर फिर बीजेपी के नेता ने उसे गंगाजल से धुलवाया. ये क्या शर्म की बात नहीं है. क्या दलितों के लिए मंदिर नहीं है.

खरगे ने कहा कि 11 सालों में विपक्षी राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया. बीजेपी पुराने मुद्दों को उठाकर सांप्रदायिकता भड़का रही है. RSS प्रमुख ने कहा था कि हर मस्जिद में शिवलिंग मत ढूंढो. जो हो गया उसे रहने दो. लेकिन वो नहीं सुनते हैं और लोगों को डिवाइड करते हैं.

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button