
पाकिस्तान अपनी नापाक साजिशों से बाज नहीं आ रहा है. पड़ोसी देश ने पंजाब के गुरदासपुर में पाकिस्तान की सीमा से सटे बीएसएफ आउटपोस्ट चौंतड़ा के इलाके में IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाकर धमाका करने की साजिश की. हालांकि, बीएसएफ की पेट्रोलिंग टीम ने इस साजिश को विफल कर दिया.
जिस जगह पर IED लगाया गया था वहां पर आमतौर पर भारतीय फेंसिंग को पार करके भारत की ओर से किसान खेती करने के लिए जाते हैं. उन किसानों पर निगरानी रखने और उनकी सुरक्षा के लिए बीएसएफ के जवान भी वहीं इलाके में दिन के समय आसपास तैनात रहते हैं.
BSF का एक जवान हुआ घायल
तीन IED थे. दो को डिफ्यूज कर दिया गया है जबकि तीसरे IED को डिफ्यूज करने के दौरान ट्रिगर दबने से विस्फोटक में ब्लास्ट हुआ और इसी दौरान बीएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी का एक जवान घायल हुआ है, लेकिन बीएसएफ ने वहां लगाई गई IEDs को वक्त पर रिकवर और डिफ्यूज करके बड़े हादसे को टाल दिया है.
ऐसा पिछले कई सालों में नहीं हुआ है कि इस तरह से विस्फोटक बीएसएफ की किसी बॉर्डर आउट पोस्ट के आसपास भारतीय जमीन पर उस जगह लगाया गया हो जहां पर फेंसिंग पार करके किसान खेती करने के लिए जाते हैं.
खेतों में छिपे नेटवर्क का लगा पता
पाकिस्तान की तरफ से की गई इस हरकत के बाद बीएसएफ ने प्रेस रिलीज जारी करके जानकारी दी गई कि 8 और 9 अप्रैल की रात को यह घटना घटी जब बीएसएफ की एक पार्टी ने रात के दौरान सीमा सुरक्षा बाड़ के आगे गश्त के दौरान भारतीय क्षेत्र के अंदर संदिग्ध वस्तुओं का पता लगाया. इस ऑपरेशन के दौरान, सैनिकों ने बाड़ के आगे लगाए गए एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) की पहचान की. एरिया के निरीक्षण से खेतों में छिपे हुए तारों के एक नेटवर्क का पता चला, जिससे कई आईईडी की उपस्थिति की पुष्टि हुई.
BSF ने लिया एक्शन
प्रेस रिलीज में जानकारी दी गई कि बीएसएफ बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा, इलाके की पूरी तरह से तलाशी ली और इलाके को सैनिटाइज करने किया गया और इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित की गई. प्रेस रिलीज में कहा बीएसएफ कर्मियों की तरफ से दिखाई गई बहादुरी ने न सिर्फ एक बड़ी घटना को टाल दिया, बल्कि कई की जान भी बचाई.