
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के ड्रीम प्रोजेक्ट अमरावती कैपिटल प्रोजेक्ट के लिए मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र ने इस प्रोजेक्ट के लिए आंध्र प्रदेश को 4,200 करोड़ रुपये से अधिक दिए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने विश्व बैंक से 205 मिलियन अमेरिकी डॉलर का पहला डिस्बर्समेंट मिलने के बाद आंध्र प्रदेश को इस प्रोजेक्ट के लिए 4,200 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए हैं.
विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने मिलकर अमरावती कैपिटल सिटी के पहले चरण के विकास के लिए 1600 मिलियन अमेरिकी डॉलर जोकि 13,600 करोड़ रुपये के बराबर है और एडीबी ने 800 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने की प्रतिबद्धता जताई है, जबकि केंद्र विकास चरण-1 के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध 15,000 करोड़ रुपये में से 1,400 करोड़ रुपये का योगदान देगा.
केंद्र ने दिए 4200 करोड़ रुपये
विश्व बैंक के दस्तावेजों के अनुसार प्रोजेक्ट इस साल 22 जनवरी को शुरू हुआ है और पिछले महीने इस कार्यक्रम के लिए 205 मिलियन अमेरिकी डॉलर का पहला वितरण किया गया था. अधिकारी ने बताया, 15,000 करोड़ रुपये में से विश्व बैंक, एबीडी और केंद्र के बीच हिस्सेदारी है. साथ ही उन्होंने कहा, हमें 1 अप्रैल को केंद्र से कुल 4,200 करोड़ रुपये मिले हैं.
अधिकारी के अनुसार, केंद्र कुल प्रतिबद्ध राशि का 25 प्रतिशत “मोबिलाइजेशन एडवांस” के रूप में देने पर सहमत हुआ है और जो राशि जारी की गई है वह इसी के तहत है.
बाकी का फंड कब दिया जाएगा?
अधिकारी ने कहा कि बाकी की राशि की अगली किस्त राज्य सरकार प्रोजेक्ट में कुछ प्रगति दिखाने और बिल या उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने के बाद जारी करेगी. अधिकारी ने कहा, उस (धन की दूसरी किश्त) में समय लगेगा. इसमें कम से कम छह महीने लगेंगे, क्योंकि काम अभी शुरू हुआ है और अगले दो से तीन महीनों में वो स्पीड पकड़ लेंगे.
एक अधिकारी ने बताया, दरअसल, डब्ल्यूबी और एडीबी के तीन-तीन सदस्यों वाले 6 सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले महीने अमरावती का दौरा किया और पूछताछ के बाद इस प्रोजेक्ट को लेकर संतुष्टि जताई.
क्या है अमरावती प्रोजेक्ट?
आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव के विजयानंद ने हाल ही में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में अमरावती ग्रीनफील्ड कैपिटल सिटी निर्माण को फिर से शुरू करेंगे, जिसमें लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के कार्यों को फिर से शुरू किया जाएगा. अमरावती कैपिटल प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती के विकास के लिए शुरू किया गया एक प्रोजेक्ट है. यह परियोजना 2014 में शुरू की गई थी. इस प्रोजेक्ट का का प्राथमिक लक्ष्य आंध्र प्रदेश के लिए एक आधुनिक राजधानी बनाना है. इसका उद्देश्य राज्य के राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में काम करना है.