
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी सोमवार को बिहार के बेगूसराय जिले पहुंचे. यहां वो कांग्रेस की पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा में शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मेरे परदादा जवाहर लाल नेहरू सच्चाई से मोहब्बत करते थे. मैं 50 फीसदी आरक्षण की इस दीवार को तोड़कर फेंक दूंगा. इस देश को दस-पंद्रह लोग चला रहे हैं. जातीय जनगणना एक क्रांतिकारी कदम है. इससे देश की सच्चाई पता चलेगी. इसीलिए इसे भाजपा रोकना चाहती है लेकिन इसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है.
राहुल गांधी ने कहा, बिहार में कांग्रेस ने जितना काम करना चाहिए था उतना नहीं किया. अब हम बिहार के कमजोर लोगों के लिए मजबूती से काम करेंगे. पहले बिहार में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों में दो तिहाई अपर कास्ट के लोग थे. अब हमने टीम बदल दी है. अब दो तिहाई दलित-पिछड़े हैं.