CM उमर ने वक्फ बिल लाने वाले मंत्री को घुमाया,विपक्ष बोला- किया सरेंडर

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की तस्वीरें सामने आई है. इन तस्वीरों में सीएम उमर अब्दुल्ला और मंत्री किरेन रिजिजू जम्मू-कश्मीर में मौजूद एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप उद्यान में घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इस मौके पर फारूक अब्दुल्ला भी साथ में नजर आए. इसी के बाद अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और बीजेपी के वो मंत्री जिन्होंने वक्फ बिल में अहम रोल निभाया के बीच हुई मुलाकात को लेकर विपक्ष ने सीएम उमर अब्दुल्ला को घेरना शुरू कर दिया है.

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को यहां एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप उद्यान में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की लेकिन विपक्षी दलों ने इस मुलाकात की कड़ी आलोचना करते हुए इसे वक्फ कानून संबंधी भाईचारा करार दिया.

विपक्ष ने सीएम उमर अब्दुल्ला को घेरा
इस मुलाकात के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी मौजूद रहे. विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने इस बैठक को लेकर सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह वक्फ अधिनियम पारित होने का दिखावे तक के लिए विरोध नहीं कर रहे हैं और उन्होंने बीजेपी के सामने सरेंडर कर दिया है.

पीडीपी नेता नईम अख्तर ने कहा, वक्फ कानून भाईचारा! इतनी जल्दी! इस मुद्दे पर जब सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक विधानसभा में नाटक कर रहे हैं, तब भी कोई दिखावा तक नहीं किया गया. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के तौर पर रिजिजू ने संसद में विधेयक पेश किया था.

पीडीपी के एक और नेता और पुलवामा से पार्टी के विधायक वहीद पारा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुसलमानों को सरकार के राजनीतिक रंगमंच में एक खिलौना बना दिया गया है जो मंच पर तो उपयोगी हैं, लेकिन असल फैसले लेते समय उनका प्रतिनिधित्व करना बहुत असुविधाजनक है.

पारा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, इस बीच, तमिलनाडु ने वक्फ विधेयक को पूरी तरह से खारिज कर दिया है क्योंकि उनके पास विरोध करने की हिम्मत है, लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस राजनीतिक फायदे के लिए हमारे लोगों और संस्थानों की कीमत पर सरेंडर करती रहती है.

“लाल कालीन बिछाया”
पुलवामा के विधायक वहीद पारा ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने केंद्रीय मंत्री के लिए ट्यूलिप उद्यान में लाल कालीन बिछाया है, जिन्होंने संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया और उसका बचाव किया. उन्होंने आगे कहा, यह साफ है कि वक्फ पर कोई भी प्रस्ताव पेश नहीं होना मौन स्वीकृति है.

उन्होंने आगे कहा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक दिखावे के लिए जितना चाहें उतना विरोध कर सकते हैं, लेकिन हम जानते हैं कि मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के संरक्षक ने किसी और के लिए नहीं, बल्कि किरेन रिजिजू के लिए ट्यूलिप उद्यान में लाल कालीन बिछाया है. यह वही मंत्री हैं जिन्होंने संसद में विधेयक पेश किया था और उसका बचाव किया था.

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने साधा निशाना
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने कहा कि मुख्यमंत्री को वक्फ संशोधन बिल के विरोध के तौर पर केंद्रीय मंत्री से दूरी बनाकर रखनी चाहिए थी. लोन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, भारत के मुसलमान कम से कम इतने के तो हकदार थे कि भारत के एकमात्र मुस्लिम बहुल प्रांत जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री वक्फ विधेयक पेश करने वाले किरेन रिजिजू से विरोध के लिए दूरी बनाए रखते. इसके बजाय वो फारूक साहब को भी अपने साथ ले गए. कितनी शर्म की बात है.

किरेन रिजिजू ने तस्वीरें की पोस्ट
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सीएम उमर और फारूक अब्दुल्ला के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि आकर्षक ट्यूलिप उद्यान एशिया में सबसे भव्य है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ट्यूलिप उद्यान में माननीय मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ ताजगी भरी सुबह की सैर. डॉ. फारूक अब्दुल्ला साहब से मिलकर भी खुशी हुई.

उन्होंने कहा, इसकी खूबसूरती हैरान करने वाली है और यह उद्यान एक बेहतरीन जगह है. आइए, इन जीवंत फूलों की सुंदरता में डूबने के लिए हर साल यहां रिकॉर्ड संख्या में टूरिस्ट के आने का मिलकर जश्न मनाएं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को शनिवार को अपनी मंजूरी दे दी है जिसे पहले संसद के दोनों सदनों ने पारित कर दिया था.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button