
पीडीडीयू नगर। हमीदपुर गांव स्थित बैंक शाखा के पास वर्ष 2024 में 21 अगस्त को स्टेशन मास्टर को गोली मारने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी राजेश केशरी को मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मिर्जापुर स्टेशन से रविवार को गिरफ्तार कर किया। गाजीपुर जिले के शादियाबाद गांव निवासी विजेंदर वर्मा जिवनाथपुर के स्टेशन मास्टर थे। 21 अगस्त की रात 12 बजे ड्यूटी पूरी कर वे बाइक से नरायनपुर स्थित अपने आवास पर जा रहे थे। रास्ते में बैंक की हमीदपुर शाखा के पास उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया था कि घायल के बयान पर नरायनपुर निवासी राजेश केशरी, रमेश केशरी और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नरायनपुर (मिर्जापुर) सहित कई स्थानों पर दबिश दी गई थी। उधर, विभाग के कर्मचारियों ने बताया था कि सामान बेचने के लिए अवैध वेंडर स्टेशन मास्टर पर ट्रेनों को रोकने का दबाव बना रहे थे। संभवत उनके इन्कार करने पर घटना को अंजाम दिया गया। इस बीच मुखबिर की सूचना पर चंदौली पुलिस और सर्विलांस टीम ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से आरोपी मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर भीतरी बाजार निवासी राजेश केशरी को गिरफ्तार किया। कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।