
पीलीभीत। ई-रिक्शा खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में लाठी-डंडे चले। इसमें तीन लोग घायल हो गए। मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।जहानाबाद क्षेत्र के भानपुर गांव निवासी सुमित ने जहानाबाद थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि चार अप्रैल को रात करीब आठ बजे वह अपने दरवाजे के सामने ई-रिक्शा खड़ा कर रहा था। आरोप है कि इस दौरान गांव के ही पवन, राजेश, जोगराज, धर्मवीर वहां लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और गालीगलौज करने लगे।
विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा होने पर बचाने पहुंचे पिता मानसिंह और मां रूपवती को भी आरोपियों ने बुरी तरह पीटा। इससे तीनों लोग घायल हो गए। लोगों को जुटता देख आरोपी फरार हो गए। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हुए। इसपर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।