
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर का दौरा करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा करें और पूर्वोत्तर राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को ठीक करने पर जोर दें. मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने के वैधानिक प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए खरगे ने मणिपुर को लेकर चर्चा की.
खरगे ने कहा कि लंबे समय से जल रहे मणिपुर और उनके मुद्दों को सुलझाने का काम किया जाना चाहिए. साथ ही वहां होने वाली हिंसा की जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि करीब दो साल से मणिपुर जल रहा है और सरकार हिंसा को रोकने में पूरी तरह विफल रही है.
कानून व्यवस्था को ठीक करें
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की ‘डबल इंजन’ सरकार ने स्थिरता का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय राज्य में लोगों का खून बहा, विभाजन और आर्थिक पतन हुआ. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से मणिपुर का दौरा करने, प्रभावित लोगों से मिलने और उनके मुद्दों को हल करने और वहां कानून-व्यवस्था की स्थिति को ठीक करने का आग्रह करता हूं.
खरगे ने कहा कि मणिपुर में हिंसा की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले पर संसद में श्वेत पत्र पेश करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार को शांति का संदेश देना चाहिए.
हमारा एक राज्य जल रहा, आप मूकदर्शक नहीं बन सकते
खरगे ने अपील की है कि जब आपके शासन में हमारा एक राज्य जल रहा हो, तो आप मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते. उच्च सदन में विपक्ष के नेता ने कहा कि दो साल पहले राज्य में जातीय हिंसा के बाद से 260 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
कई लोग विस्थापित हुए हैं और हजारों धार्मिक स्थल नष्ट हो गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हिंसा की वजह से परिवार से परिवार के लोग दूर हो गए हैं. फिर भी भाजपा सरकार चुपचाप देखती रही. उन्होंने कहा कि 2023 से राज्य में 4,700 से ज्यादा घर हिंसा में जला दिए गए हैं. स्कूल, अस्पताल और पूजा स्थलों सहित 13,000 संरचनाएं पूरी तरह से खत्म कर दी गई हैं.