इंजीनियर आसमां का कत्ल: गला रेता…हथौड़ी से किए ताबड़तोड़ वार, इसलिए पत्नी को मार डाला; कातिल पति का कबूलनामा

नोएडा में प्रोजेक्ट मैनेजर पत्नी के हत्या के आरोपी पति ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी ने पत्नी की हत्या की वजह बताई।नोएडा के सेक्टर-15 में शुक्रवार को इंजीनियर महिला की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जो कबूल किया, वह हैरान करने वाला है। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी सोई थी। वह किचन से चाकू लाया और उसकी गर्दन रेत दी। खून तेजी से बहने लगा, फिर कमरे में रखी हथौड़ी से ताबड़तोड़ सिर और चेहरे पर कई वार किए। जब वह आश्वस्त हो गया कि पत्नी मर गई है, तभी कमरे से बाहर निकला।

10 साल से बेरोजगार है आरोपी नुरुल्लाह
शनिवार को भी आरोपी के चेहरे पर पछतावा या अफसोस नहीं दिखा। यही कहता रहा कि वह पत्नी से मोबाइल पर ज्यादा लोगों से बात करने से मना करता था। पुलिस ने फेज-1 थाने में बेटे की शिकायत पर पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी नुरुल्लाह हैदर ने बताया कि वह 10 साल से बेरोजगार है।

आसमां के फोन पर अक्सर आते थे अनजान नंबर
पत्नी आसमां एमएनसी में प्रोजेक्ट मैनेजर थीं। इस वजह से आसमां हमेशा उससे दुर्व्यवहार करती थीं। इससे वह गुस्से में था। शुक्रवार को जब लड़ाई हुई तो आरोपी ने सोचा कि रोज-रोज की कलह से अच्छा है कि पत्नी को खत्म कर दिया जाए। उसने यह भी कहा कि आसमां के मोबाइल पर अक्सर अनजान नंबर से कॉल आती थी। यह उसे पसंद नहीं था। इसके लिए उसने कई बार पत्नी को मना भी किया था।

बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ी थीं आसमां
पुलिस के मुताबिक, आसमां का बेटा समद (19) निजी यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहा है। बेटे ने बताया है कि मां-पिता का निकाह 2005 में हुआ था। शुक्रवार को समद, उनकी बहन इनाया और नानी कमरे में थे। शुक्रवार को दोपहर एक बजे जब इनाया ने कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि आसमां बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ी थीं। खून से लथपथ तकिया भी था। वह चिल्लाने लगी कि मम्मी मर गई हैं। आरोपी अक्सर आसमां का मोबाइल भी चेक करता था।

इनका शक खत्म नहीं हो रहा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आसमां और नुरुल्लाह में अक्सर झगड़ा होता रहता था। आरोपी पत्नी पर शक करता था। एमएनसी में बतौर प्रोजेक्ट इंजीनियर कार्यरत आसमां का यह जवाब होता था कि वह ऑफिस से जुड़े काम के सिलसिले में किसी से फोन पर बात करती हैं। शुक्रवार को दोनों के बीच झगड़े को सुलझाने के लिए बहन और उनके पति व अन्य रिश्तेदार आए थे। तब आसमां ने कहा था कि इनका शक खत्म नहीं हो रहा है।पुलिस पूछताछ के दौरान वह कई बार यह बोला कि पत्नी के मोबाइल पर फोन आते थे। इस हत्याकांड के बाद पूरा परिवार बिखर गया है। दोनों बच्चे मौसी के साथ चले गए हैं।पत्नी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सामने आए तथ्यों व साक्ष्य को चार्जशीट में दर्ज किया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button