
पीलीभीत के गजरौला क्षेत्र से घटिया साम्रगी से सड़क निर्माण का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ग्रामीण निर्माणाधीन सड़क हाथ से उखाड़ता दिख रहा है।पीलीभीत जिले में लोक निर्माण विभाग के विकास कार्यों में मानकों की अनदेखी के मामले थम नहीं रहे। गजरौला क्षेत्र में मरौरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत दियूरी की निर्माणाधीन सड़क हाथ से उखड़ रही है। शनिवार को इसका वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक ग्रामीण हाथों से सड़क उखाड़ते दिख रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से जर्जर सड़क का कुछ दिन पहले निर्माण शुरू कराया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि काम कराने वाले ठेकेदार सड़क के निर्माण में मानकों की अनदेखी कर रहे हैं। यही वजह है कि हाथ लगाते ही सड़क उखड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यातायात चलने से यह सड़क दो महीने भी नहीं टिकेगी।