
Kanpur News: कार में बैठे चालक कबीर ने बताया कि जैसे ही उसे लगा कि कार से कुछ टकराया तो उसने नीचे उतर कर देखा, तो युवक लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसे टक्कर मारने वाली कार मौके से भाग निकली थी। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद है। कानपुर में किदवईनगर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के सामने शुक्रवार रात बीएमडब्ल्यू कार से रेस लगा रही इनोवा कार ने बाइक सवार नवीन गुप्ता (40) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक सवार 20 मीटर दूर सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार में जा टकराया। उसकी मौत हो गई। इनोवा कार चालक भाग निकला। देर रात पुलिस ने चालक को नशे की हालत में हिरासत में ले लिया।
शुक्रवार रात 10:56 बजे बीएमडब्ल्यू व सफेद रंग की इनोवा कार राष्ट्रीय इंटर कॉलेज रोड पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रेस लगा रही थी। उदयविला गेस्ट हाउस के पास राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के सामने बीएमडब्ल्यू के निकलने के बाद बाइक सवार किदवईनगर एच ब्लॉक निवासी नवीन गुप्ता सड़क पर गुजरा, तो सामने से आ रही तेज रफ्तार इनोवा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह सड़क किनारे खड़ी एक कार से जा टकराया। कार में बैठे चालक कबीर ने बताया कि जैसे ही उसे लगा कि कार से कुछ टकराया तो उसने नीचे उतर कर देखा, तो युवक लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसे टक्कर मारने वाली कार मौके से भाग निकली थी।
नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस ने पकड़ा
हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद है। टक्कर के बाद इनोवा का बोनट व नंबर प्लेट घटनास्थल पर गिर गई। कार में लाल रंग से भारत सरकार लिखा था, जबकि सफेद पर्दे व कार के पीछे शीशे पर केंद्रीय जांच एजेंसी का लोगो बना था। नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस को पता चला कि इनोवा लाजपतनगर निवासी ठेकेदार गोपाल बाजपेई की है। पुलिस ने उसे फोन किया, तो उसने हादसा बीएमडब्ल्यू कार से होने की बात कही। पुलिस ने उन्हें थाना बुलाया कि कार यशोदानगर निवासी चालक आयुष मिश्रा चला रहा था। थाने पहुंचा चालक नशे में था।
भाई की भी हुई थी हादसे में मौत
मृतक नवीन गुप्ता घटना स्थल के पास ही अधिवक्ता सुशील त्रिपाठी के मकान में किराये पर रहता था। वह चार भाइयों में सबसे छोटा था। एक भाई मानसिक विक्षिप्त है। एक भाई की चार साल पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। बड़ा भाई अजय किदवईनगर में हनुमान मंदिर के पास पान की गुमटी लगाता है।