“वक्फ के बहाने लूट नहीं चलेगी: वक्फ संशोधन विधेयक पर सीएम योगी का सख्त संदेश”

वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया है. इसके बाद से ही तमाम राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं. बीजेपी इसको अच्छा कदम बता रही है. सीएम योगी ने इस विधेयक को लेकर कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर अब कोई डकैती नहीं डाल सकेगा. इस संपत्ति का उपयोग विद्यालय व मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए होगा.

संसद में पास हुए वक्फ संशोधन विधेयक पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब वक्फ बोर्ड के नाम पर कोई भी जमीन नहीं लूट सकेगा. क्फ बोर्ड के नाम पर वर्षों से लूट चल रही थी, अब इस लूट पर विराम लगेगा. सार्वजनिक संपत्ति और राजस्व भूमि का इस्तेमाल अब स्कूल, कॉलेज, अस्पताल या गरीबों के लिए आवास बनाने में किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि उत्तर प्रदेश में भी वक्फ बोर्ड के नाम पर लाखों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था. यह कुछ लोगों के लिए लूट का जरिया बन गया था. अब इस लूट पर लगाम लगेगी.

वक्फ के नाम पर कोई मनमानी नहीं चलेगी- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि अब वक्फ के नाम पर कोई मनमानी नहीं चलने दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि अब तक वक्फ से समाज का कोई भला नहीं हुआ, लेकिन अब सरकार इस दिशा में ठोस कार्रवाई करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाराजगंज जिले के रतनपुर में 654 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे.

विधेयक पर विपक्ष लगातार हमलावर
वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक, 2024 को लोकसभा के बाद राज्यसभा ने पास कर दिया है. विधेयक को लेकर संसद 12 घंटे से अधिक चर्चा हुई, जिसके बाद ये पास हो गया. लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े तो वहीं इसके खिलाफ 232 वोट पड़े. वहीं राज्यसभा में वक्फ बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े.

कांग्रेस इस विधेयक को लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर रही है और इसी बीच राहुल गांधी ने कहा कि सरकार की नजर वक्फ के बाद अब चर्च की जमीनों पर है. इन सब बयानों के बीच सीएम योगी का ये बयान चर्चा का विषय बन गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button