
गर्मी के मौसम में लखीमपुर खीरी जिले में आग की घटनाएं बढ़ गई हैं। शनिवार सुबह गांव सैधरी स्थित यूनियन बैंक की शाखा में आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया।लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव सैधरी स्थित यूनियन बैंक की शाखा में शनिवार सुबह आग लग गई। सुबह करीब नौ बजे बैंक के अंदर से धुआं निकलता देखकर लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई।फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। इसके बाद बैंक के अंदर रखे कैश सहित दस्तावेजों की जांच की। बैंक मैनेजर आनन्द वर्मा ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। फिलहाल कैश सुरक्षित है। कुछ कागजात और कंप्यूटर जले हैं। उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
घर में आग लगने से बाइक समेत काफी सामान जला
उचौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहीउद्दीनपुर में घर में आग लगने से नकदी, बाइक समेत हजारों रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। मोहीउद्दीनपुर में शनिवार सुबह करीब 11 बजे वरने के घर में अचानक आग लग गयी। उस समय उसकी पत्नी गीता और छोटे छोटे दो बच्चे मां के साथ खेत पर गए थे।गीता का पति वरने और दो बड़े बेटे काम करने बाहर गए थे। देखते देखते आग ने पूरे मकान को अपनी आगोश में ले लिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग से नकद 40 हजार रुपये, मोटरसाइकिल समेत घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की..
ककरपिट्टा में सात घर जले, दो मवेशी भी झुलसे
फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव ककरपिट्टा में शुक्रवार दोपहर आग लगने से सात घर जलकर राख हो गए। दो मवेशी भी झुलस गए। गांव ककरपिट्टा निवासी लालाराम के घर के लोग खेत में थे। अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझती, लालाराम, पप्पू, मोहित, रामविलास, सचिन, अनंतराम और राजेश के घर चल गए।आग से घरों में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, नकदी, फर्नीचर, चारपाई और बिस्तर सब जलकर राख हो गया। मोहित ने बताया कि उसकी तीन हजार की नकदी जल गई। पप्पू के दो मवेशी आग की लपटों में झुलस गए। राजस्वकर्मी ने मौका मुआयना किया है।