
शेरकोट। सोशल मीडिया पर पुलिस उप निरीक्षक और एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश का डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो होली के मौके का बताया जा रहा है।वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि शेरकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हरेवली पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक थाना क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर साथ चौकी के अन्य पुलिसकर्मियों के साथ ठुमके लगा रहे हैं।यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डांस करने वाले उप निरीक्षक हरेवली चौकी पर तैनात है। हिस्ट्रीशीटर कौन है, मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।