लखनऊ: LDA की नई स्कीम में 344 प्लॉटों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें जमीन के दाम

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किनारे मोहन रोड स्थित अनंत नगर योजना किसानों की जमीन मुआवजे के विवाद के चलते 13 साल अटकी पड़ी हुई थी. आज इसका रास्ता साफ हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलडीए की अनंत नगर आवासीय योजना को लॉन्च किया. 10 हजार करोड़ की लागत से इस प्रोजेक्ट को डेवलप किया जाएगा.

शुरुआती दौर में 344 प्लाटों का पंजीकरण शुरू हो गया है. जमीन की कीमत 41150 रुपए वर्ग मीटर तय की गई है. 785 एकड़ में फैला अनंत नगर एलडीए की आवासीय योजना में करीब 10 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे. योजना में खास बात यह है कि ये प्रोजेक्ट एक्सप्रेस वे के किनारे है. साथ ही आवासीय भूखंड के अलावा कमर्शियल भूखंड, हरित क्षेत्र, 102 एकड़ में एजुकेशन सिटी भी विकसित किया जाएगा.

योजना को 8 सेक्टर में बांटा गया
एलडीए के वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि अनंत नगर नाम से लांच होने वाली एलडीए की मोहन रोड योजना को 8 सेक्टर में बांटा गया है. सभी आठों सेक्टरों का नाम अ अक्षर रखा गया है. खंड के नाम इस प्रकार हैं आकाश खंड, आदित्य खंड, आलोक खंड, आदर्श खंड, आशीष खंड, आमोद खंड, आलेख खंड और आभास खंड होंगे.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ के पंचकूला की तरह महान रोड योजना का विकास ग्रेड पैटर्न पर किया जाएगा. योजना कालिया खेड़ा और प्यारेपुर गांव की 750 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जाएगी. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को तरजीह दी जाएगी. लखनऊ में अपना घर बनाने का सपना इन लोगों का पूरा होगा.

आवेदन के लिए यहां मिलेगी पूरी जानकारी
अनंत नगर योजना के अंतर्गत कैसे भूखंड पाने के लिए आवेदन करें, इसकी जानकारी के लिए एलडीए की वेबसाइट पर जा सकते हैं. साथ ही टोल फ्री नंबर 180018005000 पर भी काल कर सकते हैं. अनंत नगर आवासीय योजना कई मायनों में खास है. योजना के हर खंड में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था होगी. शापिंग सेंटर बनाए जाएंगे. शादी के आयोजनों के लिए बारात घर भी बनेगा.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button