
झांसी। जिले में अवैध नर्सिंगहोम और क्लीनिकों पर अंकुश लगाने के लिए पांच विभागों की संयुक्त टीम गठित है। फिर भी नतीजा अनुमान के मुताबिक नहीं है। शहर में अवैध नर्सिंगहोम व क्लीनिक चल रहे हैं। विगत दिनों अवैध 40 नर्सिंगहोम व क्लीनिक को नोटिस दिए हैं, जिसमें 15 दिन में मानक पूरे कर पंजीकरण कराने के लिए कहा गया है, अन्यथा सीलिंग कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में 107 नर्सिंगहोम और 50 क्लीनिक पंजीकृत हैं। इससे ज्यादा तो इलाइट चौराहे से मेडिकल कॉलेज और कानपुर बाईपास पर संचालित हो रहे हैं। प्रशासन ने पांच विभागों (जेडीए, स्वास्थ्य विभाग, ड्रग, दमकल व प्रदूषण विभाग) की संयुक्त टीम गठित की हैं, जो अवैध नर्सिंगहोम और क्लीनिकों पर अंकुश लगाएंगे। हाल यह है कि शहर में अधिकतर नर्सिंगहोम व क्लीनिक नियम विरुद्ध तरीके से अंडरग्राउंड चल रहे हैं।
डिप्टी सीएमओ डाॅ. उत्सव राज ने बताया कि संयुक्त टीम ने 25 मार्च को 40 अवैध नर्सिंगहोम व क्लीनिकों कोे चिह्नित करके नोटिस दिए हैं। टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। नोटिस देकर मानक पूरे करने का समय दिया गया है। यदि समय सीमा में मानक पूरे करके पंजीकरण की कार्रवाई शुरू नहीं करते हैं तो सीलिंग की कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि मई में जिले के सभी पंजीकृत नर्सिंगहोम व क्लीनिक की नवीनीकरण प्रक्रिया शुरू होगी।