
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के कुछ देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ कितना लगेगा इसका ऐलान कर दिया है. अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ लगा दिया है. इसी के बाद अब भारत के कॉमर्स मंत्रालय ने कहा कि वो अमेरिका के लगाए गए टैरिफ का भारत पर क्या असर होगा इसका विश्लेषण कर रहे हैं. साथ ही भारत ने अमेरिका के टैरिफ को ‘Mixed Bag’ बताया है. अधिकारी के अनुसार, अमेरिका में सभी आयातों पर यूनिवर्सल10 प्रतिशत टैरिफ लगाया है जोकि 5 अप्रैल से और बाकी 16 प्रतिशत टैरिफ 10 अप्रैल से लागू होगा.
अमेरिका की तरफ से लगाए गए 26 प्रतिशत टैरिफ को मंत्रालय ने कहा कि वो इस टैरिफ का भारत पर क्या असर होगा इसका विश्लेषण कर रहे हैं, अधिकारी ने कहा, एक प्रावधान है कि अगर कोई देश अमेरिका से टैरिफ को लेकर अपनी चिंताओं के बारे में बात करेगा, तो ट्रंप प्रशासन उस देश के खिलाफ टैरिफ को कम करने पर विचार कर सकता है.
भारत के लिए ‘Mixed Bag’
भारत पहले से ही अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है. दोनों देश इस साल के अंत (सितंबर-अक्टूबर) तक समझौते के पहले फेज को अंतिम रूप देने का लक्ष्य बना रहे हैं. अधिकारी ने कहा, अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ भारत के लिए मिक्सिड बैग (mixed bag) है और भारत के लिए कोई झटका (सेटबेक) नहीं है. मिक्सिड बैग का मतलब होता है एक ऐसे हालात जो पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों हैं. साथ ही कहा गया है कि अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ को भारत के लिए झटका नहीं समझा जा सकता है.
ट्रंप ने भारत को लेकर क्या कहा?
अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की बात करते हुए कहा कि भारत, बहुत, बहुत टफ देश है, प्रधानमंत्री मोदी अभी अमेरिका आए थे. वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने कहा, आप मेरे दोस्त हैं, लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं. वो हम से अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर औसतन 52 फीसदी टैरिफ लेते हैं. ऐसे में हमने भारत पर 26 फीसदी का टैरिफ लगाया है. इसका मतलब यह हुआ है कि भारत के प्रोडक्ट्स पर अमेरिका में औसतन 26 फीसदी का टैरिफ लगाया जाएगा. अगर कोई भारतीय प्रोडक्ट अमेरिका में पहले बिना 26 प्रतिशत के टैरिफ के 100 डॉलर में मिल रहा था, अब उसकी कीमत 126 डॉलर हो जाएगी.
कई देशों पर लगाया रेसिप्रोकल टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दुनिया के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ कितना लगेगा इसकी लिस्ट जारी की. इस दौरान उन्होंने कहा, यह लिबरेशन डे है, एक ऐसा दिन जिसका हम काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. 2 अप्रैल 2025 को हमेशा उस दिन के रूप में याद किया जाएगा जिस दिन अमेरिकी इंडस्ट्री का पुनर्जन्म हुआ, जिस दिन अमेरिका की नियति को फिर से हासिल किया गया था और जिस दिन हमने अमेरिका को फिर से अमीर बनाना शुरू किया. हम इसे अमीर, और अच्छा बनाने जा रहे हैं. अमेरिका ने टैरिफ का ऐलान करते हुए एक चार्ट दिखाया जिसमें बताया गया था कि किस देश पर कितना रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया गया है. भारत, चीन, यूके, यूरोपियन यूनियन समेत कई देशों पर यह टैरिफ लगाया गया है.
इस चार्ट में बताया गया कि भारत 52 प्रतिशत टैरिफ अमेरिका के इम्पोर्ट किए गए प्रोडक्ट्स पर लगाता है. इसी तर्ज पर अब अमेरिका भारत पर 26 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा.