
अमेठी में एसडीएम के सरकारी आवास पर तैनात होमगार्ड का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला है। मामले की जांच की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अमेठी के नवीन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसडीएम के सरकारी आवास पर तैनात होमगार्ड का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल के साक्ष्यों को इकट्ठा किया है। मृतक पिछले दो दिनों से गौरीगंज तहसील के न्यायिक एसडीएम मो असलम के आवास पर तैनात था। होमगार्ड की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट परिसर एसडीएम के आवास बने हुए है। इसी में गौरीगंज के न्यायिक एसडीएम मो असलम का आवास भी है। एसडीएम के आवास पर गौरीगंज थाना क्षेत्र के पनियार के रहने वाले राज किशोर (56) एक तरीख से तैनात थे। रोज की तरह देर रात करीब 9 बजे राज किशोर ड्यूटी पर पहुंचे। बृहस्पतिवार सुबह एसडीएम के साथ रहने वाला व्यक्ति कमरे में पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गया।
होमगार्ड राजकिशोर का शव एक तख्ते पर पड़ा हुआ था जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही गौरीगंज थाना प्रभारी श्याम नारायण पांडेय मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्यों को इकठ्ठा किया जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पूरे मामले पर गौरीगंज सीओ अखिलेश वर्मा ने कहा कि देर रात होमगार्ड ड्यूटी पर पहुंचे थे आज सुबह उनका शव मिला है। प्रथमदृष्टया किसी बीमारी से उनकी मौत की वजह सामने आ रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।