
शादी के 11 दिन बाद रात मे ंदुल्हन मोबाइल, नकदी और गहने लेकर कहीं चली गई। सभी जगह पता किया, पर पता नहीं चला। पति की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।गांव नगला रंजीता का एक युवक झारखंड में शादी कर दुल्हन घर लेकर आया था। शादी के ग्यारह दिन बीतने बाद 1 अप्रैल की रात दुल्हन घर से नकदी व हजारों रुपये के गहने लेकर फरार हो गई। जिसकी शिकायत पति ने थाने में की है।गांव नगला रंजीता निवासी करन पाल पुत्र दुर्गपाल ने बताया है कि 1 अप्रैल की रात उसकी पत्नी रिंकी देवी परिजनों के साथ घर में सो रही थी। सुबह पता चला कि रिंकी घर में नहीं है। वह दो मोबाइल फोन, एक जोड़ी पाजेब, मंगल सूत्र, कानों के कुंडल समेत करीब साढ़े तीन हजार रुपये नकद लेकर कहीं चली गई है। काफी जगह तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है। घटना के संबंध में थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।