दिल्लीवासियों को जल्द मिलेगी जल कनेक्शन पर खुशखबरी, प्रवेश वर्मा ने किया बड़ा ऐलान

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली का करीब एक दर्जन विधायकों की ओर पानी के गलत तरीके से आ रहे बिलों की शिकायत पर सदन में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग दस साल सत्ता में रहे है. इसमें समय लगेगा. चीजें ठीक करने में समय लगेगा उन्होंने कहा कि 100 गज और 25 गज के मकानों में लाखों के बिल आ रहे हैं. ऐसा तब की सरकारों ने लोगों को धमकाने के लिए किया था. मारवाह जी कह रहे थे कि हमारे मान-सम्मान की रक्षा कीजिए. उन्हें कहना चाहता हूं मान-सम्मान का ध्यान रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बात हुई है बहुत ही जल्द खुशखबरी भी देंगे. जब-तक समस्या का निवारण नहीं हो जाता तो कनेक्शन कटेगा नहीं. मीटर रीडर बहुत बदमाशी करते हैं. अगर कोई बदमाशी करता है है तो सेटलमेंट में मत जाना. हम सारी बीमारी ठीक करेंगे. मीटर भी ठीक कराएंगे.

मीटर में भ्रष्टाचार की होगी जांच
उन्होंने कहा किमीटर में करप्शन की भी जांच कराएंगे. दिल्ली में पानी लोगो को नहीं मिल था. हमारी कोशिश साफ पानी देने की है फर्जी बिल न आए और अगर गलत बिल है तो जल्द ही उन्हें खुशखबरी देंगे.

बुधवार को बढ़ते पानी के बिलों और अनियमित आपूर्ति को लेकर विधानसभा में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई. दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि पानी के अधिक बिल आने की शिकायतें गंभीर हैं और सरकार जल्द ही इस पर राहत प्रदान करने के लिए कदम उठाएगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि जब तक समाधान नहीं निकलता, किसी भी उपभोक्ता का पानी कनेक्शन नहीं काटा जाएगा.

मीटर रीडिंग में अनियमितता का आरोप
प्रवेश वर्मा ने मीटर रीडरों पर भी आरोप लगाया कि वे अनियमितताएं कर रहे हैं, जिससे लोगों को गलत बिल मिल रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि अगर कोई मीटर रीडर गड़बड़ी करता है तो उसकी शिकायत करें. इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने भी विरोध जताया.

दिल्ली में गर्मियों के मौसम में पानी की मांग तेजी से बढ़ जाती है, लेकिन आपूर्ति में कमी से लोग परेशान हैं. दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि पुरानी पाइपलाइनें, बढ़ती आबादी और पड़ोसी राज्यों से पर्याप्त पानी न मिलना इस संकट के मुख्य कारण हैं. वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि भूजल स्तर में गिरावट और बारिश के पानी का संरक्षण न होने से भी हालात बिगड़ रहे हैं.

विपक्ष सरकार पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है, जबकि जनता जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान चाहती है. सरकार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही कोई नई योजना लाई जाएगी, जिससे दिल्लीवासियों को राहत मिल सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button