
बहराइच/पयागपुर/चित्तौरा/नवाबगंज। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक चार वर्षीय बालक की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। मौत की सूचना पर मृतक बालक के परिजनों में कोहराम मच गया।
श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के मोहरनिया निवासी मो शाहिद (4) ईद पर पयागपुर थाना क्षेत्र के काशीजोत निवासी नाना ननके के घर आया था। सोमवार को वह घर के पास खेल रहा था, इस दौरान गुजरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बालक को रौंद दिया। हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी करुणाकर पांडेय ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।वहीं कैसरगंज थाना क्षेत्र के कैसरबेटौरा निवासी मदीना (35) मंगलवार को दवा लेने के लिए भाई शहजाद के साथ मेडिकल कॉलेज जा रही थी। इस दौरान घर लौटते समय बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर टिकोरा मोड़ के पास वह बाइक से नीचे गिर गई। मदीना को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डाॅ. भरत पांडेय ने बताया कि महिला की स्थिति सामान्य है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के मनिहारन गांव निवासी इमरान (20) सोमवार को ईद की नमाज अदा करने के बाद छोटे भाई रबनवाज के साथ खरीदारी करने बाजार जा रहे थे। तभी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी चरदा में भर्ती करवाया गया है। वहीं रिक्खी गांव निवासी घुमंतू जाति के छोटू (24) को मंगलवार को बाजार से घर जाते समय तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इलाज के लिए उन्हें पीएचसी चौगड़वा ले जाया गया। जहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकीम अहमद ने युवक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
हादसों में लखनऊ निवासी युवकों समेत 14 घायल, छह नाजुक
जरवलरोड। बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर नायरा पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की भिड़ंत में कैसरगंज कोतवाली के बदरौली निवासी नजीम (18), समीना (45) व आदमपुर निवासी साइमा (30) गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं ओवरब्रिज पर दो कारों की भिड़ंत में बहराइच निवासी अर्चना मिश्रा (42), सृष्टि मिश्रा (16) व लखनऊ निवासी बरखा मिश्रा (46) व महानगर लखनऊ निवासी नूर आलम (30), सुजात अली (35) घायल हो गए। सभी को सीएचसी मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया।
वहीं मंगलवार को लखनऊ-बहराइच हाइवे पर अट्ठैसा के पास ऑटो व पिकप में टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो पर सवार बढ़ोली निवासी सोनी (26),नदीम (28), शाहरून्निसा (40), मायरा (3), सज्जब अली (35), रज्जब अली (60) गंभीर रूप से घायल हो गए। इमरजेंसी चिकित्सक डॉ रवि शुक्ला, फार्मासिस्ट अनिल तिवारी ने बताया नजीम, समीना, नूर आलम, सुजात अली, सोनी व नदीम को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।