Chandauli News: ओडिशा-संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रही 12 घंटे लेट..

गर्मी शुरू होने के बाद भी ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। सोमवार को अप की ओर जाने वाली ओडिशा-संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12 घंटे लेट रही। डाउनलाइन की ओर जाने वाली आनंद विहार-दानापुर एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंची। स्पेशल ट्रेनों की चाल भी अनियमित रही और ट्रेनें घंटों लेट रहीं।

पीडीडीयू नगर। गर्मी शुरू होने के बाद भी ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। सोमवार को अप की ओर जाने वाली ओडिशा-संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12 घंटे लेट रही। डाउनलाइन की ओर जाने वाली आनंद विहार-दानापुर एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंची। स्पेशल ट्रेनों की चाल भी अनियमित रही और ट्रेनें घंटों लेट रहीं।

सोमवार की शाम छह बजे तक अपलाइन की ओर जाने वाली दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल डेढ़ घंटे, विभूति एक्सप्रेस 12 घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल फेयर सवा घंटे, दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस दो घंटे लेट रही।पटना-नई दिल्ली स्पेशल फेयर साढ़े छह घंटे, संतरागाछी-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांच घंटे, पटना-नई दिल्ली स्पेशल साढ़े छह घंटे, कुंभ एक्सप्रेस साढ़े सात आठ घंटे लेट रही। इसी तरह डाउन की ओर जाने वाली भटिंडा-बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, दून एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, अर्चना एक्सप्रेस दो घंटे, गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल फेयर चार घंटे लेट रही। वहीं आनंद विहार-दानापुर एसी स्पेशल पांच घंटे, मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस पांच घंटे, नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटे, अगरतल्ला-रानी कमलापति स्पेशल फेयर ढाई घंटे देर से आई। इससे यात्री परेशान रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button