“काली पट्टी बांधकर ईद नमाज अदा की, एमपी में वक्फ बिल के खिलाफ बच्चों ने किया विरोध”

रविवार को दिल्ली में ईद-उल-फितर का चांद दिखाई देने के बाद सोमवार यानी 31 मार्च 2024 को पूरे देश में यह पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. देश के प्रमुख शहरों में मुसलमान अपने-अपने इलाकों की मस्जिदों और ईदगाहों में एकत्र हो रहे हैं और ईद की विशेष नमाज अदा की गई. इस दौरान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नमाजियों का विरोध देखने को मिला.

भोपाल में लोग हाथों में काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज पढ़ने पहुंचे. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बक्फ बोर्ड संशोधन बिल के सांकेतिक विरोध के लिए नमाज के दौरान हाथों में काली पट्टी बांधने का आवाहन किया था. यही कारण है कि बच्चों से लेकर बूढ़े तक काली पट्टी पहनकर नमाज अदा करने पहुंचे.

शुक्रवार को भी देखने को मिला था विरोध
वक्फ बिल को लेकर देशभर में कई जगहों पर विरोध देखने को मिल रहा है. तमाम ईस्लामिक संगठन इस बिल का विरोध करते नजर आ रहे हैं. राजधानी भोपाल में रमजान की आखिरी नमाज के दौरान भी वक्फ बिला का विरोध देखने को मिला था. इस नमाज में बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल थे. इनके हाथों में काली पट्टी और प्रोटेक्ट फिलिस्तीन के बैनर-पोस्टर भी थे. बोर्ड का कहना है कि अगर यह बिल पारित हो गया तो मस्जिद, दरगाह, मदरसे, कब्रिस्तान और कई अन्य संस्थान उनके हाथ से चले जाएंगे.

वक्फ संशोधन विधेयक क्या है?
नए बिल के अनुसार जमीन पर दावा करने वाला ट्रिब्यूनल के अलावा रेवेन्यू कोर्ट, सिविल कोर्ट या हाईकोर्ट में अपील कर सकेगा. अब वक्फ ट्रिब्यूनल के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की जा सकेगी. जब तक किसी ने वक्फ को दान में जमीन नहीं दी हो, उस पर भले ही मस्जिद बनी हो पर वह वक्फ की संपत्ति नहीं होगी. वक्फ बोर्ड में 2 महिलाओं और अन्य धर्म के 2 सदस्यों को एंट्री मिलेगी. इन्हीं सब बदलावों का विरोध किया जा रहा है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button