Raebareli News: डंपर ने बाइक सवार दो किशोरों को रौंदा, एक की मौत..

कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो किशोरों को रौंद दिया। डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर हालात में है। हादसे से आक्रोशित लोगों ने ऊंचाहार-सलोन मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास भी किया। लेकिन पुलिस व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के हस्तक्षेप के कारण स्थिति को बिगड़ने से पहले ही संभाल लिया गया।

ऊंचाहार (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो किशोरों को रौंद दिया। डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर हालात में है। हादसे से आक्रोशित लोगों ने ऊंचाहार-सलोन मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास भी किया। लेकिन पुलिस व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के हस्तक्षेप के कारण स्थिति को बिगड़ने से पहले ही संभाल लिया गया।

खोजनपुर गांव निवासी निशांत पांडेय उर्फ वैदिक (13) पुत्र रणवीर पांडेय एनटीपीसी परियोजना के आवासीय परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में कक्षा सात का छात्र था। दोपहर वह अपने गांव के साथी युवराज (16) के साथ बाइक से ऊंचाहार जा रहे थे। ऊंचाहार-सलोन मार्ग पर एनटीपीसी नाला के पास सलोन की ओर जा रहे मिट्टी लदे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी।
इससे निशांत बाइक से गिरकर डंपर के नीचे पहिए के चपेट में आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरा साथी युवराज घायल हो गया। पुलिस ने घायल किशोर को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग निकला। घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की लेकिन मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता व पुलिस के अफसरों द्वारा समझाने पर लोग जाम हटाने को राजी हो गए।इस दौरान करीब घंटे भर तक इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि बाइक सवार किशोर हेलमेट नहीं लगाए थे। तहरीर मिलने पर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

भारी पड़ रही डंपर चालकों की मनमानी
गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए मिट्टी की भराई कर रहे डंपर चालकों की मनमानी राहगीरों पर भारी पड़ रही है। आए दिन लोग डंपरों की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने से क्षेत्रीय लोगों में पुलिस व प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button