
परशुरामपुर। परशुरामपुर ब्लाक सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। आमसहमति से 2.80 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया। यह बजट विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं निशुल्क बोरिंग, सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र, खड़ंजा आदि से संबंधित है। अध्यक्षता परशुरामपुर की ब्लॉक प्रमुख शांति देवी ने की। जल जीवन मिशन के कार्य के खोदी गई सड़कों का पुनर्निर्माण नहीं कराए जाने पर नाराजगी जताई तथा तत्काल मरम्मत कराने की मांग की।