
मिहींपुरवा (बहराइच)। लखीमपुर जिले के रहने वाले चाचा-भतीजा शुक्रवार की शाम जिले के हरखापुर स्थित ससुराल जा रहे थे। इस दौरान मोतीपुर में गिरगिट्टी के पास कार से टकरा कर गिर गए और ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में पहिये की चपेट में आने से भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती करवाया गया है।लखीमपुर जिले के धौरहरा के पठान वार्ड निवासी आरिफ (22) अपने चाचा अनीस (40) के साथ मुर्तिहा के सेमरी स्थित ससुराल जा रहे थे। इस दौरान मिहींपुरवा-लखीमपुर हाईवे पर मोतीपुर में गिरगिट्टी के पास ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी बाइक कार से टकरा गई। हादसे में दोनों अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए और उन्हें पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में ट्रक के पहिये की चपेट में आने से आरिफ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अनीस गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया और रोते-बिलखते परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। राहगीरों के मुताबिक बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।