
असम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद गौरव गोगोई ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में गोगोई ने असम पुलिस पर अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। पत्र में गौरव गोगोई ने बताया कि सरकारी बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को कवर करने के आरोप में एक पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया। कांग्रेस सांसद ने इस मामले की जांच कराने की मांग की।
गौरव गोगोई ने की बैंक में वित्तीय अनियमितताओं की जांच की मांग
लोकसभा में कांग्रेस के उप-नेता गौरव गोगोई ने असम कॉ-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक में कथित गड़बड़ी की स्वतंत्र जांच की भी मांग की। गौरतलब है कि इस बैंक में सीएम हिमंत बिस्व सरमा भी निदेशक हैं और भाजपा विधायक बिस्वजीत फुकन इस बैंक के अध्यक्ष हैं। इस बैंक में कथित गड़बड़ी के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को कवर करने वाले पत्रकार दिलावर हुसैन मजूमदार को मंगलवार को गुवाहाटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें जमानत मिली तो गुरुवार को पुलिस ने उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया। पत्रकार के खिलाफ बैंक के कर्मचारी और प्रबंध निदेशक ने शिकायत दर्ज कराई है। एक शिकायत बैंक कर्मचारी के खिलाफ जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल की है और दूसरी बैंक से जरूरी दस्तावेज चुराने के संबंध में है।
पत्रकार दिलावर हुसैन को दोनों मामलों में जमानत मिल चुकी है। पीएम मोदी को लिखे पत्र में गौरव गोगोई ने लिखा कि ‘यह पुलिस की ताकत का गलत और मनमाना इस्तेमाल है। इस मामले की जांच कर जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। साथ ही मीडिया की आजादी को भी सुरक्षित किया जाना चाहिए और पत्रकारों को इस तरह से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।’ पत्र में लिखा गया है कि ‘यह मामले लोकतंत्र पर हमला है। वित्तीय संस्थानों में पारदर्शिता के संवैधानिक अधिकार की भी सुरक्षा की जानी चाहिए।’