Aligarh Development Authority: ग्रेटर अलीगढ़ को लॉन्च करने का रास्ता साफ, नक्शा शुल्क 37 रुपये वर्गमीटर बढ़ा..

एडीए बोर्ड बैठक में नक्शा शुल्क 37 रुपये वर्गमीटर बढ़ा दिया गया है। अलीगढ़ के ग्राम सिंधौली में 0.6490 हेक्टेयर भूमि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए चिन्हित की गई थी। इस भूमि पर अब इंडियन ऑयल कारपोरेशन का रिटेल आउटलेट स्थापित होगा। ग्राम सभा कस्तली वैश्य में वन विभाग की 87.711 हेक्टेयर जमीन पर ग्रीन बेल्ट विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया, इस पर सहमति बन गई। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की 87वीं बोर्ड बैठक 29 मार्च को रामघाट रोड स्थित एडीए कार्यालय के सभागार में हुई। जिसमें ग्रेटर अलीगढ़ आवासीय योजना को लाॅन्च करने का रास्ता साफ हो गया।

एडीए बोर्ड बैठक में नक्शा शुल्क 37 रुपये वर्गमीटर बढ़ा दिया गया है। अलीगढ़ के ग्राम सिंधौली में 0.6490 हेक्टेयर भूमि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए चिन्हित की गई थी। इस भूमि पर अब इंडियन ऑयल कारपोरेशन का रिटेल आउटलेट स्थापित होगा। ग्राम सभा कस्तली वैश्य में वन विभाग की 87.711 हेक्टेयर जमीन पर ग्रीन बेल्ट विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया, इस पर सहमति बन गई।
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की 87वीं बोर्ड बैठक 29 मार्च को रामघाट रोड स्थित एडीए कार्यालय के सभागार में हुई। जिसमें ग्रेटर अलीगढ़ आवासीय योजना को लाॅन्च करने का रास्ता साफ हो गया।

अलीगढ़-खैर रोड पर 335.79 हेक्टेयर में विकसित होने वाली इस आवासीय योजना में 74.309 हेक्टेयर भूमि पर पार्क और हरित पट्टिका बनाई जानी है। इसके लिए भू-उपयोग परिवर्तन की फाइल शासन को भेजी गई थी। इसमें देरी होने पर बोर्ड की बैठक में ग्राम सभा कस्तली वैश्य में वन विभाग की 87.711 हेक्टेयर जमीन पर ग्रीन बेल्ट विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया, इस पर सहमति बन गई। इसके साथ ही मानचित्र स्वीकृति शुल्क में प्रति वर्गमीटर 37 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

मंडल आयुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीएम संजीव रंजन, एडीए उपाध्यक्ष अपूर्वा दुबे, नगर आयुक्त विनोद कुमार और सचिव दीपाली भार्गव सहित अन्य अधिकारियों के समक्ष 10 प्रस्ताव रखे गए। जिसमें आठ पर सहमति बन गई। एक प्रस्ताव पास नहीं हुआ। सदन में टीकाराम चैरिटेबल फैमिली ट्रस्ट की एटा चुंगी स्थित भूमि का भू उपयोग परिवर्तन करने का मामला रखा गया। इसके लिए वीसी ने ट्रस्ट को 45 दिन में दस्तावेज पेश करने का समय दिया है।

टीपी नगर में निर्माण शुरू कराने पर जोर
बोर्ड की बैठक में अलीगढ़-खैर मार्ग पर ग्राम ल्हौसरा विसावन में विकसित हो रहे ट्रांसपोर्ट नगर के तलपट मानचित्र को पास कराने के लिए सेक्टर एक और दो में आंशिक संशोधन का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर बोर्ड ने सहमति जाहिर कर दी। इससे टीपीनगर के प्लाॅट को मानचित्र में व्यवसायिक रूप से दर्ज किया जा सकेगा। इससे प्लाॅट को खरीदने वाले अपने व्यवसाय के लिए तत्काल निर्माण कार्य शुरू करा सकते हैं। इसके अलावा महायोजना-2031 में प्रस्तावित रिंग रोड पर विकसित होने वाले लघु उद्योगों के लिए पर्यावरणीय प्रभाव के आंकलन की रिपोर्ट तैयार करने की सहमति बनी। जीटी रोड पर दिल्ली की ओर से भीकमपुर की सीमा से रिंग रोड का निर्माण प्रस्तावित है।

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की जमीन पर बनेगा आईओसी का आउटलेट
अलीगढ़ के ग्राम सिंधौली में 0.6490 हेक्टेयर भूमि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए चिन्हित की गई थी। इस भूमि पर अब इंडियन ऑयल कारपोरेशन का रिटेल आउटलेट स्थापित होगा। इसका प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा गया, जिसे सहमति दे दी गई है। इस भूमि का भू-उपयोग परिवर्तन करने का प्रस्ताव रखा गया है। भवन निर्माण एवं विकास उपविधि में औद्योगिक भवनों के लिए एफएआर 1.5 से बढ़ाकर 2.0 कर दिया गया है। इसके साथ ही जसरथपुर में 26579 वर्गमीटर भूमि में इंटर काॅलेज के मानचित्र पर सहमति दी गई। इसमें 10 फीसदी बिल्डअप एरिया रहेगा, बाकी भूमि खाली रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button