
म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई है। जिसके बाद भारत ने म्यांमार की मदद के लिए हिंडन एयरबेस से राहत सामग्री भेजी है।म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप ने भयंकर तबाही मची। भूकंप से प्रभावित म्यांमार की मदद के लिए भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा चलाया है। जिसके तहत राहत सामग्री भेजी है।म्यांमार में आए तीव्र भूकंप के बाद भारत ने बिना समय गंवाए मानवीय सहायता की पहल की है। मदद के तौर पर पहली बार में एनडीआरएफ की ने भारतीय वायुसेना के सी-130जे विमान से 15 टन से ज्यादा राहत सामग्री म्यांमार भेजी। शनिवार सुबह तड़के हिंडन एयरबेस से राहत सामग्री से भरे विमान ने उड़ान भरी।
सहायता पैकेज की पहली खेंप में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वॉटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, सीरिंज, दस्ताने और पट्टियां जैसी जरूरी दवाएं शामिल हैं। यह जानकारी एनडीआरएफ मुख्यालय के आधिकारिक एक्स हेंडल से शनिवार को सुबह करीब 10 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की गई।