
मुसाफिरखाना (अमेठी)। ब्लॉक सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। इस दौरान 75 लाख रुपये के बजट के सापेक्ष करीब 1.5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को कराए जाने का प्रस्ताव आया।ब्लॉक प्रमुख नीतू सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह शामिल हुए। बैठक में पंचम वित्त आयोग के तहत 31 लाख और 15वें वित्त आयोग के तहत 40 लाख रुपये का बजट उपलब्ध होने की जानकारी दी गई। ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि बैठक में विकास कार्यों से संबंधित करीब 40 प्रस्ताव आए हैं।
इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, लघु सिंचाई, विद्युत, जल निगम, नहर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल योजना, सामुदायिक शौचालय, गोवंश आश्रय स्थल, पशुधन विकास और मनरेगा बजट आदि पर चर्चा की गई। अफसरों ने अपने संबंधित विभागों की संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। विधायक ने अफसरों को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस दौरान बीडीओ विनय कुमार, बीईओ सतीश कुमार, एडीओ पंचायत साधू शरण, उदयराज यादव आदि मौजूद रहे।