
मंसाछापर। जटहां बाजार थाना क्षेत्र के सोनवल गांव में शुक्रवार की शाम छह बजे बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे चार झोपड़ियां जलकर नष्ट हो गईं। आग की चपेट में आए एक टेंपो और मिठाई का डब्बा समेत डब्बा बनाने वाला मशीन भी जलकर नष्ट हो गया।शुक्रवार की शाम करीब छह बजे ट्रांसफार्मर के नीचे पत्ता रखा था। ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी नीचे रखे पत्तों में आग पकड़ लिया। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप लेकर पास के वीरेंद्र यादव, शंभु, लालबाबू और राधेश्याम की झोपड़ी में पकड़ लिया। वीरेंद्र यादव मिठाई का डब्बा बनाकर दुकानदारों को देते हैं। आग की चपेट में आने से झोपड़ी में रखा डब्बा और उसका मशीन जलकर नष्ट हो गया। वहीं शंभू यादव का टेंपो भी जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर करीब आधे घंटे बाद भी दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच सकी। आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझा पाए।