
बेहटागोकुल। बेहटाधीरा गांव निवासी प्रेमवती (55) पत्नी गुड्डू 24 मार्च को एक हादसा में घायल हो गई थी। बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान लखनऊ में दम तोड़ दिया। परिजनोंने बताया कि प्रेमावती 24 मार्च को पुत्र विकास के साथ बाइक से किसी काम से हरदोई गई थी।
लौटते समय समय हरदोई-शाहजहांपुर रोड पर कोर्रिया गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिसमें प्रेमवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उधर, ध्रवटीला आश्रम के महंत ध्रुव स्वरूप बाबा एक हादसे में 12 मार्च को घायल हो गए थे।बृहस्पतिवार को लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया गया कि कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शुक्रवार को विधि-विधान से उनके गुरु नेपाली बाबा की समाधि के पास समाधि दी गई।ध्रुव बाबा मूल रूप से धोबिया के एक मुस्लिम परिवार से थे। सांडी-शाहबाद मार्ग के हिमायूंपुर गांव के निकट प्रसिद्ध ध्रुवटीला आश्रम के वह महंत थे।