
अमेठी में एक व्यापारी के घर पर एक कुंतल बदबूदार खोया डंप मिला। इसे ईद व नवरात्रि में खपाने की तैयारी थी। खाद्य विभाग की टीम ने इसे तालाब में फेंकवाकर नष्ट करा दिया।यूपी के अमेठी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुकुल बाजार में छापेमारी की। इस दौरान एक कुंतल मिलावटी खोया पकड़ा गया। इसे टीम ने तालाब में फेंकवाकर नष्ट कराया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त राजेश द्विवेदी ने बताया कि सूचना पर शुकुल बाजार के तेतारपुर गांव में टीम पहुंची थी। यहां एक व्यापारी के घर पर खोया डंप मिला। जांच के दौरान खोये की गुणवत्ता खराब मिली। उससे बदबू आ रही थी।
सस्ते के चक्कर में बीमारी मोल न लें
इसके बाद टीम ने खोये की सैंपलिंग करते हुए पूरा खोया पास के तालाब में फेंकवा दिया। सहायक आयुक्त ने लोगों से अपील की है कि त्योहारों पर देख-परख कर खरीदारी करें। सस्ती मिठाई के चक्कर में बीमारी मोल न लें।