Varanasi Weather: काशी में पारा @40.6, सीजन का सबसे गर्म दिन रहा बृहस्पतिवार, जानें- आगे कैसा रहेगा मौसम..

वाराणसी जिले में शुक्रवार की सुबह से ही तेज धूप से लोग बेहाल रहे। उधर, बृहस्पतिवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। इस बीच राहत की बात ये है कि अगले दो दिनों तक 3-5 डिग्री तक तापमान लुढ़केगा। वाराणसी जिले में मौसम का रुख बदल गया है। सुबह से हो रही तेज धूप लोगों को चुभने लगी है। इस सीजन में पहली बार बृहस्पतिवार को पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। शहर में सामान्य से 4.4 डिग्री ज्यादा 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली धूल भरी गर्म हवाओं ने होंठ तक सुखा दिए।

Varanasi Weather Update: वाराणसी जिले में शुक्रवार की सुबह से ही तेज धूप से लोग बेहाल रहे। उधर, बृहस्पतिवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। इस बीच राहत की बात ये है कि अगले दो दिनों तक 3-5 डिग्री तक तापमान लुढ़केगा। वाराणसी जिले में मौसम का रुख बदल गया है। सुबह से हो रही तेज धूप लोगों को चुभने लगी है। इस सीजन में पहली बार बृहस्पतिवार को पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। शहर में सामान्य से 4.4 डिग्री ज्यादा 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली धूल भरी गर्म हवाओं ने होंठ तक सुखा दिए।

 

पश्चिम की ओर से आई ये ये हवा लू की तरह से महसूस की जा रही थी। हवा के गर्म थपेड़े शरीर की नमी सोख रही थी। 5-5 मिनट पर प्यास लग रही थी। न्यूनतम पारा सामान्य से 0.4 डिग्री ऊपर 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं हवा में नमी 15 फीसदी रही। इस साल के सबसे गर्म दिन में मौसम की मार ऐसी थी कि दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक शहर की सड़कें और घाट सूने पड़ गए थे। धूप के तेवर ने लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पिछले दिनों यूपी के कई जिलों में जो हॉट डे की स्थिति बनी हुई थी, वो भी अब नहीं होगी। वहीं 29 अप्रैल तक धूल भरी तेज हवा बहेगी।

3 अप्रैल के बाद तेजी से चढ़ेगा पारा
यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले दो दिनों तक तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक मिरेगा। शुक्रवार से किसी तरह के अलर्ट की कोई सूचना नहीं है। वहीं सप्ताह भर तापमान में कोई बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होने वाली है। 30 मार्च के बाद पारा ऊपर चढ़ेगा। 3 अप्रैल के बाद तापमान तेजी से ऊपर जाएगा। शुक्रवार को भी तेज हवा बहेगी, लेकिन तापमान कम होने के चलते उतना असर नहीं करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button