
Skin Care: शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है। इसके लिए वो काफी पहले से तैयारी कर लेती हैं। शादी के दिन खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां पार्लर बुकिंग लेती हैं, जहां महीने भर पहले से उनकी त्वचा का ध्यान रखा जाता है।यदि आपके पास पार्लर में स्किन केयर कराने का समय नहीं है तो घर पर ही कुछ टिप्स फॉलो करके अपनी त्वचा का ध्यान रखें। यहां हम आपको होने वाली दुल्हनों के लिए कुछ खास टिप्स देने जा रहे हैं, ताकि आप घर बैठे-बैठे भी अपनी त्वचा का ध्यान रख सकें। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सीटीएम फॉलो करें
यदि आपकी शादी होनी वाली है तो सीटीएम रूटीन फॉलो करना शुरू कर दें। सीटीएम रूटीन फॉलो करने से आपकी त्वचा की डीप क्लींजिग होती रहेगी, जिससे आपकी त्वचा अंदर तक साफ रहेगी। ये रूटीन आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में भी मदद करेगा।
हर्बल फेस पैक आएगा काम
बाजार में मिलने वाले फेस पैक की जगह यदि आप हर्बल फैस पैक अपनी त्वचा पर लगाएंगी तो इससे आपकी त्वचा भी ग्लो करेगी। हर्बल फेस पैक इस्तेमाल करते समय उन्हीं चीजों का इस्तेमाल करें, जो आपको सूट करें। इस पैक में कोई भी ऐसी चीज मिक्स न करें, जो आपकी एलर्जी का कारण बन सके।
हफ्ते में एक बार त्वचा को करें स्क्रब
हफ्ते में कम से कम एक बार अपनी त्वचा को स्क्रब अवश्य करें। स्क्रब करने से त्वचा की डीप क्लींजिंग होती है। इससे डेड स्किन भी हट जाती है। आप चाहें तो आप घर पर ही चीनी और शहद का स्क्रब बना सकती हैं।
सनस्क्रीन है जरूरी
यदि आपकी शादी होने वाली है तो अपने बैग में एक सनस्क्रीन अवश्य रखें। इसका इस्तेमाल हर दो से तीन घंटे में करें। सनस्क्रीन खरीदते समय अपने स्किन टाइप का ध्यान अवश्य रखें। यदि आप गलत सनस्क्रीन इस्तेमाल करेंगी तो इससे आपको लाभ की जगह हानि पहुंचेगी।
मेकअप से बनाएं दूरी
शादी होने वाली है तो कुछ दिन पहले से मेकअप से दूरी बना लें। ज्यादा मेकअप का इस्तेमाल आपकी त्वचा को डैमेज कर देगा। इसलिए जितना हो सके मेकअप से दूर रहें, ताकि शादी वाले दिन जब आप मेकअप करें तो सबसे खूबसूरत दिखें।