PM मोदी की अगुवाई में फ्यूचर लीडर्स की ट्रेनिंग शुरू, बीजेपी युवाओं को पॉलिटिकल ABCD सिखाकर तैयार करेगी नई लीडरशिप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्यूचर लीडर्स के सपने को बीजेपी साकार करने जा रही है. पीएम मोदी ने 15 अगस्त को गैर-सियासी परिवार के एक लाख युवाओं को सियासत में लाने का ऐलान किया था, जिसे बीजेपी अब अमलीजामा पहनाने जा रही है. इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, सीए, पत्रकार, सोशल वर्कर, युवा उद्यमी, एक्स आर्मी मैन, आईआईटीयन और महिला उद्यमी सहित अलग-अलग फील्ड के प्रोफेशनल्स को बीजेपी राजनीति की ABCD पढ़ाकर नई लीडरशिप तैयार करेगी, जिसका आगाज कल यानी शनिवार से भोपाल में हो रहा है.

पीएम मोदी के फ्यूचर लीडर्स प्रोग्राम के लिए बीजेपी वर्कशॉप भोपाल में शुरु हो रही है. इस वर्कशॉप को ‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ नाम दिया गया है. भोपाल में 29 और 30 मार्च को दो दिन फ्यूचर फोर्स के लिए चयनित विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स को बीजेपी सियासत की रीति, नीति, काम करने की प्रशिक्षण देगी. बीजेपी फ्यूचर लीडर्स प्रोग्राम में ऐसे लोगों को ट्रेनिंग देगी, जो गैर-राजनीतिक परिवार से हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त 2024 को लाल किले की प्राचीर से राजनीति में परिवारवाद व जातिवाद को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि राजनीति में नए लोगों को अवसर मिलना चाहिए. ये ऐसे लोग होने चाहिए जिनके परिवारों का पहले से कोई राजनीतिक बैकग्राउंड न हो. परिवारवाद से राजनीत को बचाने के मिशन के तहत उन्होंने कहा था कि हम जल्द ही राजनीति में ऐसे एक लाख नौजवान लाना चाहते हैं, जिनके परिवार का सियासी इतिहास न हो. नरेंद्र मोदी के इसी विजन को साकार करने के लिए बीजेपी ने पार्टी से जुड़े युवा प्रोफेशनल की राजनीतिक ट्रेंनिग देने की रूपरेखा तैचार की है.

बीजेपी तैयार करेगी फ्यूचर लीडरशिप
बीजेपी भविष्य के लिए अपनी लीडरशिप को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है.इस पालयट प्रोजेक्ट में दो दिवसीय बूट कैंप को बीजेपी भोपाल में आयोजिक तर रही है. अलग-अलग क्षेत्र के प्रोफेशनल्स को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, बीजेपी के नीति अनुसंधान और सुशासन के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, नई दिल्ली की बीजेपी सांसद सांसद बांसुरी स्वराज और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ . अनिर्बान गांगुली ट्रेनिंग देने का काम करेंगे. इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी प्रशिक्षण देने का काम करेंगे.

बीजेपी की सदस्यता अभियान के तहत 3000 युवा प्रोफेशनल ने पार्टी की सदस्यता ली थी, जिसमें डॉक्टर, वकील, पत्रकार, प्रोफेसर, इंजीनियर, सीए, सोशल वर्कर, युवा उद्यमी और आईआईटीयन शामिल हैं. बीजेपी ने इन्हीं युवा प्रोफेशनल में से गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले 800 युवाओं को सिलेक्ट किया गया है, जिसमें से पहले टॉप-125 को पहले बूट कैंप के लिए बीजेपी ने भोपाल बुलाया है.

‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’वर्कशॉप में युवा प्रोफेशनल को बीजेपी की विचारधारा, संविधान और कार्यशैली सिखाई जाएगी. साथ ही बीजेपी के प्रदेश कार्यालय, मध्य प्रदेश विधानसभा और अटल बिहारी वाजपेई सुशासन संस्थान का भ्रमण भी कराया जाएगा. इस ट्रेनिंग कैंप के फीडबैक और सफलता के बाद बीजेपी देशभर में युवा प्रोफेशनल की राजनीतिक ट्रेनिंग के लिए प्रोग्राम लॉन्च करेगी. भोपाल बीजेपी की भविष्य लीडरशिप की ट्रेनिंग की प्रयोगशाला बनने जा रहा है.

कैसे बीजेपी करती फ्यूचर लीडर्स का चयन?
पीएम मोदी के फ्यूचर लीडर्स प्रोग्राम के लिए बीजेपी ने बकायदा रूपरेखा बनाई है. बीजेपी ने जिन 800 लोगों को फिलहाल शॉर्टलिस्ट लिया है, उसके चयन के लिए पार्टी ने एक एसओपी है. इसमें प्रोफेशनल शिक्षा , विचारधारा, अनुभव जैसे प्वाइंट्स को शामिल किया है. इस एसओपी में इस बात को लेकर सख्त हिदायत थी कि जिन परिवारों के लोग राजनीति में हैं उन युवाओं को सिलेक्ट न किया जाए. ऐसे में बीजेपी ने सदस्यता लेने वाले युवा प्रोफेशनल्स के बायोडाटा को गहन परीक्षण करने के साथ-साथ सबसे ज्यादा जोर उसके सामाजिक और राजनीतिक विचारधारा पर जोर दे रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button