
पीलीभीत। यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है। बृहस्पतिवार को हाईस्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थित मूल्यांकन केंद्र पर हाईस्कूल की 1,15,374 कॉपियों की जांच की गई। ऐसे में इंटर की शेष बची कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में तेजी आने की उम्मीद है।
जिले में 19 मार्च से दो केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू किया गया। इसमें ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में इंटर की 93,039 कॉपियां और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मूल्यांकन केंद्र पर प्राप्त हुई हाईस्कूल की 1,15,374 कॉपियों का मूल्यांकन होना था। इसके लिए दोनों केंद्रों पर एक हजार से अधिक परीक्षक और उप प्रधान परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। हालांकि, 40 फीसदी परीक्षक ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे।
इधर, बृहस्पतिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया। जबकि ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में इंटर की 3174 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। यहां 70 परीक्षकों ने कॉपियों की जांच की गई। हाईस्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद अब मानक के अनुरूप परीक्षकों को इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इससे इंटर की शेष बची कॉपियों का मूल्यांकन कार्य तेज होने की उम्मीद बढ़ गई है। डीआईओएस डॉ. अंचल मिश्रा ने बताया कि हाईस्कूल की प्राप्त कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है।