
पंजाब के फरीदकोट में युवक के सिर पर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने अपनी बहन और जीजा को मौते की नींद सुला दिया। बताया जा रहा है कि युवक ने ऐसा जमीनी विवाद को लेकर किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पंजाब के जमीन को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई। फरीदकोट में जमीनी विवाद के चलते एक युवक ने अपनी बहन और उसके पति (जीजा) को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी युवक ने दोनों पर तेजधार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान हरप्रीत कौर रेशम सिंह के तौर पर हुई है।फरीदकोट के थाना सादिक के अधीन गांव कानियांवाली में यह खौफनाक घटना हुई है। पुश्तैनी जमीन के विवाद में आरोपी भाई अर्शप्रीत सिंह ने अपनी बहन और बहनोई पर तेजधार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी। घटना शुक्रवार सुबह की है।
पति के साथ मायके आई थी हरप्रीत कौर
मृतका हरप्रीत कौर अपने पति रेशम सिंह के साथ बीमार पिता गमदूर सिंह की सेवा के लिए मोगा से मायके आई थी। पिता की करीब 8 एकड़ जमीन के बंटवारे को लेकर भाई अर्शप्रीत सिंह और बहन हरप्रीत कौर के बीच विवाद चल रहा था। वीरवार रात को दोनों के बीच जमीन को लेकर कहासुनी हुई। शुक्रवार सुबह दोनों की बीच दोबारा झगड़ा हुआ। इस दौरान अर्शप्रीत ने बहनोई रेशम सिंह पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई बहन हरप्रीत पर भी वार किया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बहन को जमीन देने के शक में की वारदात
पुलिस के मुताबिक अर्शप्रीत को आशंका थी कि पिता अपनी जमीन का हिस्सा बहन के नाम कर सकते हैं। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, आरोपी अर्शप्रीत सिंह की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।