
कन्नौज। छात्र की हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाकर आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने परिजनों के साथ गुरुवार को एसपी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही इस मामले में जांच करवाने की मांग की।इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बरौली निवासी दयाराम ने ज्ञापन में बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव तहसीपुर में 13 वर्ष के अरुण उर्फ गोलू को गांव का एक युवक 21 मार्च को ले गया था। गांव के युवक के साथ गांव परतीतपुर्वा का एक और साथी था। पुत्र जब नहीं लौटा तब खोजबीन की गई। तब शिवशंकर के बाग में चांदनी के पेड़ पर पुत्र को फंदे से लटका हुआ मिसा। दोनों युवकों ने मिलकर पुत्र की हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया था।
पोस्टमार्टम में फांसी लगने से दम घुटने के कारण मौत की पुष्टि हुई है। ऐसे में पूरे मामले की जांच करवाकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गए। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि सदर कोतवाल कपिल दुबे को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।