
गोरखपुर के अहिरौली थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में बृहस्पतिवार की शाम एक बेटे ने अपनी मां की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मां ने कुछ दिन पूर्व खेत बेची थी, उसकी रकम गोरखपुर में रहने वाले अपने छोटे बेटे को दे दी थी। इसी बात से नाराज होकर बड़ा बेटा पंजाब से आज ही घर पहुंचा और घर में अकेली रह रही मां से विवाद करने के बाद उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद शव के पास ही बैठा था।