
Sunita Ahuja Viral Video: हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपनी बेटी टीना आहूजा और बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ स्टाइल आइकॉन अवार्ड्स में शामिल हुईं. जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें जब पैप्स ने उनसे गोविंदा को लेकर सवाल किया तो उनका रिएक्शन कुछ ऐसा था.हाल ही में मुंबई में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में हिंदी सिनेमा के ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेटे यशवर्धन आहूजा और बेटी टीना आहूजा के साथ पहुंचीं. तीनों के स्टाइलिश लुक ने सभी का ध्यान खींचा. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी को साथ में खूब सारे पोज भी दिए. हालांकि, जब मीडिया ने सुनीता से गोविंदा की गैरमौजूदगी पर सवाल किया, तो उनका रिएक्शन कुछ ऐसा था, जिसने सभी के होश उड़ा दिए.
सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां फैंस सुनीता आहूजा के रिएक्शन को लेकर अलग-अलग रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. दरअसल, अवॉर्ड फंक्शन में सुनीता सिल्वर कलर के आउटफिट में पहुंची. जहां उन्होंने बेटी टीना और बेटे यशवर्धन के साथ पैप्स को पोज दिए. इसी दौरान एक पत्रकार ने पूछा, ‘गोविंदा सर कहां हैं?’. इस पर सुनीता चौंक गईं और हंसते हुए बोलीं, ‘What!’ इसके बाद उनकी हंसी सभी को गुदगुदा गई.
सुनीता के रिएक्शन ने उड़ाए सबके होश
इसके बाद फिर सभी पैपराजी ने उनसे पूछना शुरू किया कि ‘सर कहां हैं?’. इसके बाद वो हल्की मुस्कुराहट के साथ मुंह बनाकर बोलीं, ‘खुद ही ढूंढ लो’. इसके बाद जब किसी ने कहा कि गोविंदा देर से आ सकते हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘Last but not the least’. रेड कार्पेट से उतरने से पहले एक फोटोग्राफर ने कहा कि सभी गोविंदा सर को मिस कर रहे हैं. इस पर सुनीता ने दिल छू लेने वाला जवाब दिया, ‘हम लोग भी कर रहे हैं’.
बड़े कानूनी पचड़े में फंसे ‘गोलमाल’ के एक्टर, करोड़ों की धोखाधड़ी का लगा आरोप, उत्तर प्रदेश में दर्ज हुई FIR
शादी को हो चुके हैं 38 साल
हालांकि, उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर से गोविंदा के साथ उनकी अनबन की खबरें तेज हो गई हैं. हालांकि, पैप्स के सवाल पूछने के बाद भी वो मुस्कुराती ही नजर आईं. बता दें, गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं, बेटी टीना और बेटा यशवर्धन. सुनीता अक्सर सोशल मीडिया पर परिवार की तस्वीरें शेयर करती हैं. हालांकि, कुछ समय पहले दोनों के रिश्तों में दरार और तलाक की ढेर सारी खबरें सामने आई थी.
खूब उड़ी थी तलाक की खबरें
इस साल की शुरुआत ऐसी कई खबरें आई थी किं गोविंदा और सुनीता के बीच अनबन चल रही है और वे अलग होने पर विचार कर रहे हैं. लेकिन गोविंदा की टीम ने इन सभी खबरों को गलत बताया था. इसके बाद खुद सुनीता का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वो पैपराजी से कहती हैं, ‘इस जन्म में कोई माई का लाल नहीं बना है, जो उनको गोविंदा से अलग कर सके’.