
देवरिया। जिला सैनिक बंधु की बैठक एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार बृहस्पतिवार को हुई। बैठक की शुरुआत में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल डॉ. सुधाकर त्यागी (अप्रा) ने उपस्थित अधिकारियों, सदस्यों एवं भूतपूर्व सैनिकों का स्वागत किया। इसके बाद पिछले माह की बैठक के कार्रवाई की समीक्षा की गई। पूर्व सैनिकों ने राजस्व, पुलिस विभाग एवं शस्त्र लाइसेंस से संबंधित प्रार्थना पत्र दिए। जिसे एडीएम ने संबंधित विभागों को भेजने का निर्देश दिया। कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
इस दौरान एएसपी, जिला पूर्ति अधिकारी के अलावा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारी ओम प्रकाश सिंह, रामनाथ, करन मद्धेशिया, पूर्व सैनिक घरभरन सिंह, संजय तिवारी, मुनीब गुप्ता, राममणि, विनय कुमार पांडये, मुख्तेश्वर गुप्ता आदि पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित मौजूद रहे।