
बस्ती। महिला ग्राम प्रधान का हस्ताक्षर बनाकर सरकारी धन का अनुचित लाभ लेने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला प्रधान को दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित किया गया। डीआईजी दिनेश कुमार पी. के आदेश पर गौर पुलिस ने पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
वर्तमान में गौर थानाक्षेत्र के गोनहा स्थित अपने मायके में रह रहीं ज्योति देवी ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उनकी शादी मुंडेरवा थानाक्षेत्र के ओडवारा निवासी विरेंद्र चौधरी के साथ हुई है। आरोप है कि ससुरालियों ने तीन लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर उन्हें प्रताड़ित किया। उनके साथ मारपीट करने के साथ अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी भी दी। ज्योति वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। उनका आरोप है कि प्रधान का फर्जी साइन करके उनके पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी धन को अनुचित लाभ के लिए निकाल लिया गया। थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पति विरेंद्र चौधरी, देवर सुरेंद्र चौधरी, जेठ राजेंद्र चौधरी, जेठानी उर्मिला चौधरी, देवरानी शालिनी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच एसआई भानुप्रताप यादव को सौंपी गई है।